मैनपुरी। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। इसके लिए लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बुधवार को लोक संपर्क ब्यूरो मैनपुरी की ओर से पुसैना में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें लोगों को कोरोना टीका लगवाने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही बच्चों के बीच आयोजित प्रश्नोत्तरी में सही जवाब देने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन नीरज शर्मा और क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जयकिशन परिहार ने लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि कोरोना टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों के लिए निशुल्क उपलब्ध है। वैक्सीन के प्रति जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं, वह पूरी तरह से निराधार हैं। कार्यक्रम दौरान पुसैना गांव के प्राथमिक विद्यालय में एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें सही उत्तर देने वाले 15 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इसमें पंचम, मोहिनी, शीलेंद्र, दुर्गा, रोहित, सचिन, कल्पना, रामलड़ैते, आशीष कुमार, बृजेश कुमार, सुदेश, शिवा, अवनीश, रश्मि व विपिन कुमार शामिल रहे। इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को टीकाकरणस के प्रति जागरूक किया गया।