जेपीएनआईसी प्रोजेक्ट को उपयोगी बनाने के लिए बढ़ी लागत

लखनऊ। जय प्रकाश नरायन इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) में न्यूनतम काम करा प्रोजेक्ट को उपयोगी बनाने के लिए भी 86 करोड़ रुपये लागत बढ़ सकती है। एलडीए की तैयार नई संशोधित डीपीआर में प्रोजेक्ट लागत बढ़कर 951 करोड़ रुपये हो रही है। अभी मौजूदा स्वीकृत लागत 865 करोड़ रूपये है, जिसको शासन से मंजूरी मिली हुई है। ऐसे में पूर्व के बकाया के साथ शासन से एलडीए को करीब 128 करोड़ रुपये बजट की जरूरत होगी। नवागत वीसी अक्षय त्रिपाठी ने जेपीएनआईसी को उपयोगी बनाने के लिए बुधवार को पूरे प्रोजेक्ट की समीक्षा की। इस दौरान प्रोजेक्ट को उपयोगी बनाने के लिए बनी योजना का प्रजेंटेशन भी लिया। वीसी का कहना है कि न्यूनतम काम कराने के साथ बिल्डिंग को पूरा करने के लिए अतिरिक्त बजट की आवश्यकता होगी। इसके लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। इसके बाद जो भी निर्देश मिलेंगे। उसके मुताबिक, प्रोजेक्ट का काम पूरा कराया जाए। जेपीएनआईसी पर संभावित विधिक स्थिति और अन्य पहलुओं का भी परीक्षण कराया जा रहा है। इसके बाद अंतिम रूप से रिपोर्ट बनाकर शासन को जल्द भेज दी जाएगी। वीसी को दिए गए प्रजेंटेशन में प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में 975 करोड़ रुपये की संशोधित डीपीआर भेजी गई थी। इसमें से 24 करोड़ रुपये के काम घटाए गए हैं। इसमें फर्नीचर खरीदकर लगाने और दूसरे फिनिशिंग के काम शामिल थे। पूर्व के स्वीकृत बजट 865 करोड़ रुपये में से एलडीए को 813 करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं। ऐसे में 42 करोड़ रुपये अभी मिलना बाकी हैं। करीब 95 प्रतिशत काम प्रोजेक्ट में पूरा हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *