लखनऊ। युवाओं व अभिभावकों के लिए वेबिनार की शृंखला जिन्दगी मास्टर क्लास सीजन-1 और सीजन-2 की सफलता के बाद सीजन-3 की शुरुआत मंगलवार से हो रही है। यूनिसेफ के इस संयुक्त आयोजन में वेबिनार की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। इसकी पहली कड़ी 27 जुलाई शाम 5.30 बजे से शुरू होगी। इसे अमर उजाला के फेसबुक पेज पर भी लाइव किया जाएगा। वेबिनार के पहले दिन कोरोना की तीसरी लहर और बच्चे विषय पर मंथन होगा। बचाव-इलाज, सतर्कता और सावधानियों को लेकर अभिभावकों, शिक्षकों व युवाओं के सवालों का जवाब देने के लिए चार विशेषज्ञों का एक पैनल मौजूद रहेगा। वेबिनार में मुरादाबाद, वाराणसी और लखनऊ के प्रतिभागी भी शामिल होंगे।