जल्द जारी होगा गोविवि प्रवेश परीक्षा की तिथि का नया कार्यक्रम

गोरखुपर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने छह अगस्त को होने वाली बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2021 को देखते हुए वार्षिक परीक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव किया है। साथ ही पूर्व में 12 अगस्त से प्रस्तावित विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा-2021 के कार्यक्रम को भी संशोधित किया जा रहा है। जल्द ही इसे विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। कुलपति के निर्देश पर छह अगस्त से आगे की परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट (www.ddugu.ac.in) पर अपलोड कर दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्रवेश परीक्षा के आवेदन की आखिरी तिथि को पूर्व में विस्तारित किया गया है। स्नातक और परास्नातक के विभिन्न कोर्स के लिए 5 अगस्त तो सेल्फ फाइनेंस कोर्स के लिए 25 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। स्नातक, परास्नातक और स्पेशल कोर्स की 8827 सीट में प्रवेश के लिए विदेशों के साथ साथ 27 राज्यों से अब तक 84613 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। स्नातक के लिए 62765 और परास्नातक के लिए 10262 और न्यू कोर्सेज के लिए 1189 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। प्रवेश परीक्षा से जुड़ी जानकारी अभ्यर्थी http://ddugorakhpur.com/entrance21/ लिंक से हासिल कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के स्नातक में बीए, बीएसएसी, बीकॉम, एलएलबी, बीएससी (एजी) और बीटेक सहित अन्य पाठ्यक्रमों तथा परास्नातक में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी एमए, एमएससी, एमकॉम और एलएलएम एवं एमएससी (एजी) सहित अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 28 मई से शुरू हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *