छात्रों की समस्याओं का अब फोन पर समाधान करेंगे शिक्षक

अमेठी। कोविड संक्रमण काल में ऑनलाइन क्लास शुरू करने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग ने छात्रों के सवालों के जवाब देने के लिए पैनल गठित किया है। पैनल में नामित शिक्षकों के नाम व मोबाइल नंबर सार्वजनिक करते हुए सोमवार से शुक्रवार सुबह नौ से 11 बजे तक बच्चों के फोन रिसीव कर उनके सवाल का जवाब देेने का निर्देश दिया गया है। प्रभारी डीआईओएस ने पैनल में विषयवार नामित शिक्षकों को बच्चों का फोन रिसीव न कर जवाब नहीं देने तथा फोन बंद रखने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में बढ़ते सामूहिक संक्रमण को रोकने के लिए जिले के सभी माध्यमिक स्कूलों में छात्रहित व शैक्षणिक सत्र नियमित करने के उद्देश्य से जारी 20 मई से ऑनलाइन क्लास शुरू कर दी गई है। ऑनलाइन विधि में शिक्षक विद्यार्थियों को शैक्षिक सामग्री के तैयार वीडियो, व्हाट्सएप, ई-ज्ञान गंगा, यू-ट्यूब चैनल, दूरदर्शन व स्वयं प्रभा चैनल के माध्यम से शिक्षित करने मेें जुटे हैं। ऑनलाइन शिक्षण के दौरान छात्राओं को कई सवाल के उत्तर नहीं मिल पाते तो कई विषयों के तथ्यों को समझने की जिज्ञासा उनके अंदर होती है। ऐसे में बच्चों के सवालों का उत्तर देने तथा उनकी जिज्ञासा शांत करने के लिए सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक/प्रभारी डीआईओएस आशुतोष मिश्र ने विषयवार प्रधानाचार्य/प्रवक्ता व सहायक अध्यापकों का एक पैनल गठित किया है। गठित पैनल के शिक्षक का नाम व मोबाइल नंबर सार्वजनिक करते हुए सोमवार से शुक्रवार सुबह नौ बजे से 11 बजे तक छात्रों के फोन रिसीव कर उनके सवालों के जवाब देने का निर्देश दिया गया है। प्रभारी डीआईओएस ने पैनल में शामिल शिक्षकों को छात्रों का फोन रिसीव करने के साथ फोन बंद नहीं रखने का निर्देश दिया है। प्रभारी डीआईओएस ने छात्रों के सवालों का समुचित उत्तर देकर उन्हें संतुष्ट नहीं करने तथा फोन बंद करने की दशा में विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है। डीआईओएस कार्यालय के राकेश कश्यप ने बताया कि गठित पैनल में शामिल शिक्षकों को पत्र जारी कर शासन के निर्देश से अवगत करा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *