आगरा। सावन में शिव मंदिरों पर मेले और सामूहिक गतिविधियां नहीं होंगी। दूसरे सोमवार को होने वाली चारों शिव मंदिरों की परिक्रमा भी प्रतिबंधित रहेगी। सोमवार को शिवालयों में एक बार में अधिकतम 50 श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। एडीएम सिटी का कहना है कि धर्मस्थलों पर कोविड गाइड लाइन का पालन नहीं होने पर प्रबंधन जिम्मेदार होगा। एडीएम सिटी डॉ. प्रभाकांत अवस्थी का कहना है कि हमारी तरफ से किसी को पट बंद रखने को नहीं कहा गया। अगर कोई कोविड सुरक्षा की दृष्टिगत पट बंद रखना चाहता है तो वह स्वतंत्र है। उन्होंने कहा कि शिव मंदिरों के आसपास मेलों व सामूहिक गतिविधियों का आयोजन नहीं होगा।