लखनऊ। एलडीए में अब तक के सबसे युवा वीसी बताए जा रहे 2014 बैच के आईएएस अधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने सोमवार को पदभार संभाल लिया। उनका कहना है कि भू-माफिया के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। वहीं आवंटियों की दिक्कतें प्राथमिकता पर दूर की जाएंगी। फाइलों के गुम होने की समस्या को दूर करने के लिए ई-ऑफिस पर भी काम शुरू कराएंगे, ताकि अधिक से अधिक फाइलें डिजिटाइज की जा सकें। प्रभारी वीसी अभिषेक प्रकाश से चार्ज लेने के बाद वह एलडीए पहुंचे और अधिकारियों से मुलाकात कर एलडीए के बारे में जाना। उनका कहना है कि एलडीए में उनकी प्राथमिकता में बड़े फ्लैगशिप प्रोजेक्टों पर काम तेज कराने के अलावा आवंटियों की दिक्कतें दूर करना होगा। लखनऊ जनकल्याण महासमिति के पदाधिकारी उमाशंकर दुबे व विवेक शर्मा ने वीसी से मुलाकात कर आवंटियों की समस्याएं बताईं। वीसी ने कहा कि दिक्कतें दूर करने के लिए योजना बनाकर काम करेंगे। ठेकेदार क्यों काम नहीं कर रहे। यह भी देखा जाएगा। इससे पहले नवागत वीसी अक्षय त्रिपाठी ने हनुमान सेतु मंदिर जाकर आर्शीवाद लिया, फिर चार्ज लेने एलडीए पहुंचे।