महाभारत में कर्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर का निधन, फैन्स और परिवार में शोक की लहर

Pankaj dheer: भारतीय टेलीविजन के इतिहास में कुछ किरदार ऐसे हैं जो दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए बस जाते हैं. ऐसा ही एक किरदार था कर्ण, जिसे बी.आर. चोपड़ा की महाकाव्य सीरियल महाभारत में निभाया था अभिनेता पंकज धीर ने. उनकी गंभीर आवाज, भावनात्मक संवाद और राजसी व्यक्तित्व ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बना दिया. 15 अक्टूबर 2025 को 68 वर्ष की उम्र में पंकज धीर का कैंसर के कारण निधन हो गया.

नहीं रहे अभिनेता पंकज धीर

हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेताओं को तौर पर पंकज धीर को जाना जाता था. सिर्फ टीवी ही नहीं बल्कि फिल्मों में भी उन्होंने बतौर एक्टर काम किया था. उनके निधन की खबर से हर कोई हैरान और सदमे में है. कोई भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहा है कि पंकज अब हमारे बीच नहीं रहे. खबर के मुताबिक पंकज की तबीयत कैंसर के चलते काफी खराब चल रही थी. इलाज के बावजूद उनकी तबीयत में कोई सुधार देखने को नहीं मिला और वह दुनिया को अलविदा को कहकर चले गए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महाभारत टीवी शो में अर्जुन की भूमिका निभाने वाले अभिनेता फिरोज खान ने भी पंकज धीर की मौत की पुष्टि की है. 

परिवार व फैन्स सदमे में

पंकज धीर की पत्नी का नाम अनीता धीर इस वक्त परिवार सदमे में है और पंकज के लिए बस हर किसी की आंखों में आंसुओं का सैलाब है. पंकज और अनीता ने 19 अक्टूबर 1976 को शादी की थी विवाह किया. बता दें कि अनीता धीर भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं और वो बतौर कॉस्ट्यूम डिजाइनर के लिए जानी जाती हैं. पंकज और अनीता के दो बच्चे बेटे निकितिन धीर और बेटी नितिका शाह हैं. निकितन भी फिल्मों में अपने शानदार और नेगेटिव रोल के लिए जाने जाते हैं.

कब होगा अंतिम संस्कार

सिंटा (CINTAA) के पू्र्व महासचिव रहे पंकज धीर की मौत की चर्चा हर तरफ हो रही है. गौर किया जाए उनके अंतिम संस्कार की तरफ तो आज शाम 4:30 बजे पवन हंस के करीब विले पार्ले, वेस्ट मुंबई में किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:-हर 40 सेकंड में 1 ब्रेन स्ट्रोक, क्या है वजह, जाने इसके उपाय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *