‘ओ रोमियो’ का वायलेंस टीजर रिलीज, खूंखार अंदाज में दिखे शाहिद , नाना पाटेकर

O Romeo: शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज की ‘कमीने’ वाली जोड़ी एक बार फिर धमाल करने जा रही है. दोनों की जोड़ी की फिल्म ओ रोमियो अगले महीने रिलीज होने के लिए तैयार है. बीती 9 जनवरी को फिल्म से शाहिद कपूर का नया पोस्टर आया था और आज 10 जनवरी टीजर का भी इंतजार खत्म हो गया है. फिल्म ओ रोमियो के टीजर में शाहिद कपूर का अंदाज बिल्कुल अलग और हटके दिख रहा है. शाहिद कपूर के साथ-साथ फिल्म में कौन-कौन एक्टर नजर आएगा, टीजर में सबके चेहरे उनके धांसू रोल के साथ नजर आ गए हैं. चलिए देखते हैं आखिर कैसा है शाहिद कपूर की नई फिल्म ओ रोमियो का टीजर.

बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आए शाहिद

शरीर पर कई सारे टैटू, सिर पर हैट और हाथ में बंदूक, शाहिद का अंदाज इस टीजर में बिल्कुल जुदा नजर आया है. जो फिल्म को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ाता है. टीजर की शुरुआत एक क्रूज से होती है, जहां शाहिद कपूर सिर पर हैट लगाए शर्टलेस अंदाज में नजर आते हैं. इसके बाद वो टीजर में बंदूक चलाते, खून बहाते, खून से लथपथ और अंत में रोमांटिक अंदाज में भी नजर आते हैं. पूरे टीजर में बैकग्राउंड में रेट्रो अंदाज का एक संगीत भी बजता सुनाई देता है.

बाकी कास्ट की दिखी झलक

टीजर में फिल्म की बाकी कास्ट भी नजर आती है. जिसमें नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया, अविनाश तिवारी, फरीदा जलाल और अंत में तृप्ति डिमरी. फिल्म की ये दमदार स्टारकास्ट भी दर्शकों में फिल्म को लेकर रोमांच पैदा करती है. हालांकि, शाहिद के अलावा फरीदा जलाल और नाना पाटेकर को छोड़कर टीजर में किसी का डायलॉग नहीं है. टीजर में अविनाश तिवारी को पहचानना मुश्किल लगता है. 

कब रिलीज होगी ‘ओ रोमियो’?  

ओ रोमियो एक शानदार एक्शन थ्रिलर होने की उम्मीद है. यह फिल्म 14 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. टीजर के आने के बाद अब इस फिल्म को लेकर फैंस में एक्साइटमेंट पीक पर पहुंच  चुकी है. वहीं फिल्म की रिलीज की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. देखने वाली बात होगी कि क्या ये फिल्म शाहिद की एक अदद हिट की ख्वाहिश पूरी कर पाती है या नहीं.

इसे भी पढ़ें:-मुंबई में तड़के मकान में लगी भीषण आग, तीन लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *