Bollywood: मलयालम सिनेमा से हाल ही में रिलीज हुई महिला सुपरहीरो फिल्म लोका: चैप्टर 1 चंद्रा ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है. लोका ने अपना एक हफ्ता भी पूरा नहीं किया है और आज सातवें दिन में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. लोका आज 3 सितंबर को अपनी रिलीज के 7वें दिन में चल रही है. फिल्म ने 6 दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ रुपये कमा लिए थे और ऐसा कर फिल्म ने महानती (85 करोड़ रु) और रुद्रमा देवी (80 करोड़ रु) की कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. ऐसे में लोका साउथ सिनेमा की सबसे कमाऊ वुमन सेंट्रिक फिल्म बन गई है. लोका ने अपने साथ रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार मोहनला की फिल्म हृदयपूरवम को भी कमाई में पीछे छोड़ दिया है.
कौन हैं कल्याणी?
कल्याणी जाने माने फिल्म डायरेक्टर प्रियदर्शन की बेटी हैं. उनकी मां लिसी (Lissy) भी इंडियन एक्ट्रेस हैं. कल्याणी खासतौर पर मलयाली मूवीज में काम करती हैं. उन्हें तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी देखा गया है. कल्याणी ने बतौर असिस्टेंट प्रोडक्शन डिजाइनर अपने करियर की शुरूआत की थी. फिर फिल्म ‘इरु मुगन’ के लिए असिस्टेंट आर्ट डायरेक्टर का काम किया.
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी एक रहस्यमयी लड़की चंद्रा (कल्याणी प्रियदर्शन) के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो स्वीडन से आकर बंगलूरू में बस जाती है. यहां उसके फ्लैट के सामने सनी (नास्लेन) अपने दो दोस्तों नाइजिल (अरुण कुरियन) और वेणू (चंदू सलीमकुमार) के साथ रहता है. सनी, चंद्रा को पसंद करने लगता है और उससे दोस्ती बढ़ाने की कोशिश करता है. वहीं चंद्रा अपनी पहचान छिपाने के लिए एक कैफे में काम करने लगती है. यहां उसके साथ काम करने वाली लड़की को मुर्गेसन नाम का गैंगस्टर परेशान कर रहा होता है, जिसे चंद्रा पीट देती है. मुर्गेसन, शहर में अंग तस्करी का रैकेट भी चलाता है. इस काम में उसकी मदद इंस्पेक्टर नाचियप्पा गौड़ा (सैंडी) भी करता है. दोनों मिलकर चंद्रा के पीछे पड़ जाते हैं. एक रात मुर्गेसन, चंद्रा का अपहरण करके उसे एक सुनसान जगह ले जाता है. अब चंद्रा, मुर्गेसन और नाचियप्पा से कैसे बचेगी? चंद्रा कौन है? उसका अतीत क्या है ? यह सब जवाब आपको फिल्म देखकर मिलेंगे.
निर्देशन
फिल्म के निर्देशक हैं डोमिनिक अरुण हैं. यह अरुण की दूसरी फिल्म है. इससे पहले उन्होंने 2017 में ‘थारंगम’ बनाई थी जिसे धनुष ने प्रोड्यूस किया था. अरुण ने फिल्म के पहले हाफ को बड़े ही अच्छे से डेवलप किया. हर बात को लेकर सस्पेंस रखा. चंद्रा कौन है? यह राज भी बड़े ही शानदार अंदाज में खोला पर सेकंड हाफ में वो थोड़ा भटक गए. जहां पहले हाफ मे सब कुछ ऐसा था कि फिल्म से आपकी नजरें नहीं हटतीं, वहीं दूसरे हाफ के कई सीन खींचे हुए लगे. कहानी हल्की सी भटकी और अधूरी भी लगती है क्योंकि यह इस यूनिवर्स का पहला ही पार्ट है. कुल मिलाकर कुछ कमियां छोड़ दें तो डोमिनिक अरुण का काम बढ़िया है.
कलाकार: कल्याणी प्रियदर्शन, नसलेन, चंदू सलीमकुमार, अरुण कुरियन, सैंडी
इसे भी पढ़ें:-लंबा बुखार हो सकता है टाइफाइड, इन लक्षणों से करें पहचान