तमिल की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ कमाए नोट, हफ्ते भर में बनी ब्लॉकबस्टर

Box Office: तमिल सिनेमा में इस साल रिलीज़ हुई फिल्म‘‘सिराई’ ’ने रिलीज़ होते ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में उतरी यह एक्शन-थ्रिलर न सिर्फ अपने दमदार कंटेंट की वजह से चर्चा में है, बल्कि सोशल मीडिया पर मिल रही प्रतिक्रियाओं ने भी फिल्म को खास बना दिया है. यह फिल्म (Sirai movie review) निर्देशक सुरेश राजकुमारी की पहली निर्देशित फिल्म है, लेकिन निर्देशन में उनकी पकड़ देखकर दर्शक और समीक्षक दोनों ही हैरान नजर आ रहे हैं.

ये फिल्म है ‘सिराई’, जो क्रिसमस 2025 के मौके पर थिएटर्स में रिलीज हुई थी. एक तरफ दूसरी फिल्में ‘धुरंधर’ के आगे बॉक्स ऑफिस पर जद्दोजहद कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ छोटे बजट की ये तमिल एक्शन-थ्रिलर फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो गई है.

सिराईका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
  • सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिराई’ ने बॉक्स ऑफिस पर 1.05 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी.
  • दूसरे दिन विक्रम प्रभु स्टारर इस फिल्म ने महज 90 लाख रुपए ही कमाए.
  • वहीं तीसरे दिन फिल्म ने 1.30 करोड़ और चौथे दिन 1.80 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.
  • ‘सिराई’ के पांचवें दिन का कलेक्शन 1.35 करोड़ और छठे दिन का कलेक्शन 1.30 करोड़ रुपए रहा
  • अब 7वें दिन भी फिल्म (दोपहर 2 बजे) 77 लाख रुपए का कारोबार कर चुकी है.
  • इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘सिराई’ का कुल कलेक्शन 9.67 करोड़ रुपए हो गया है. 
क्या है कहानी 

फिल्म की कहानी ऐसे सामाजिक मुद्दों को छूती है, जो सीधे आम आदमी के दिल से जुड़ते हैं. शुरुआत के कुछ ही मिनटों में फिल्म का इंट्रो सीन दर्शकों को अपनी पकड़ में ले लेता है. तेज रफ्तार, गंभीर माहौल और भावनात्मक पृष्ठभूमि के साथ ‘‘सिराई’ ’ धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत करती चली जाती है. यही वजह है कि रिलीज़ के कुछ घंटों के भीतर ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया.

‘सिराई’ की स्टार कास्ट

‘सिराई’ को सुरेश राजकुमारी ने डायेरेक्ट किया है. इस फिल्म में विक्रम प्रभु लीड रोल में हैं. वहीं एलके अक्षय कुमार, अनिशमा अनिल कुमार और आनंद थंबिराजाह जैसे कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं.

इसे भी पढ़ें:-उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में शामिल हुईं 112 नई बसें, सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *