UPSSSC PET परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, देंखे ये जरुरी निर्देश

UPSSSC: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से होने वाली पीईटी की परीक्षा 6 और 7 सितंबर को होने वाली है. इससे पहले एग्जाम के लिए सिटी स्लिप जारी कर दी गई है. इसके बाद अब उम्मीदवार एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे हैं.1 सितंबर को ए़डमिट कार्ड जारी किए गए हैं. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर लॉगिन कर सकते हैं. इस बार PET परीक्षा 6 और 7 सितंबर 2025 को आयोजित होगी. परीक्षा दो शिफ्टों में ली जाएगी

इन भर्ती परीक्षा के लिए UP PET एग्जाम जरूरी

यूपी पीईटी परीक्षा का आयोजन ग्रुप C पदों की भर्ती के लिए किया जाता है. जिसमें यूपी एएनएम मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग, राजस्व लेखपाल पद, सहायक बोरिंग टेक्नीशियन, आईटीआई अनुदेशक, सम्मिलित तकनीकी सेवा, वन रक्षक व वन्य जीव रक्षक, ग्राम पंचायत अधिकारी, एक्स-रे टेक्नीशियन, एग्रीकल्चर असिस्टेंट, राजस्व विभाग में जूनियर असिस्टेंट, अकाउंटेंट एवं ऑडिटर, गन्ना विभाग में सर्वेयर आदि पद शामिल है. सभी ग्रुप C भर्ती परीक्षाओं में बैठने के लिए PET पास करना जरूरी है. यानी यूपी सरकार की नौकरियों में यह पहला और सबसे महत्वपूर्ण चरण है.

सिटी इंटीमेशन स्लिप

परीक्षा से पहले आयोग ने PET 2025 के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप भी जारी की है. इसमें उम्मीदवार का परीक्षा शहर और केंद्र का पता दिया गया है, ताकि वे पहले से अपनी यात्रा और तैयारी पूरी कर सकें. हालांकि, यह केवल जानकारी के लिए है, असली एडमिट कार्ड अलग से डाउनलोड करना होगा.

परीक्षा का पैटर्न

यूपी पीईटी परीक्षा OMR आधारित होगी. इसमें कुल 100 प्रश्न होंगे और प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा. गलत उत्तर पर 0.25 अंक की कटौती होगी. परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी और प्रश्नपत्र हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध रहेगा.

यूपी पीईटी परीक्षा कब होगी?

उत्तर प्रदेश प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2025 का आयोजन 6 सितंबर (शनिवार) और 7 सितंबर (रविवार) को किया जाएगा. यह परीक्षा दोनों दिनों में दो-दो शिफ्ट में होगी. यूपी PET 2025 की शिफ्ट से जुड़ी जानकारी नीचे दी गई तालिका में देख सकते हैं:

शिफ्टपरीक्षा समय
शिफ्ट 1 (सुबह)सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
शिफ्ट 2 (शाम)दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
UPSSSC PET Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार UPSSSC PET एडमिट कार्ड 2025 आधिकारिक वेबसाइट से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

  1. सबसे पहले उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
  2. होमपेज पर “Important Announcement” सेक्शन में जाएँ और “01/09/2025 आयोग के विज्ञापन संख्या-01-परीक्षा/2025, प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025 की लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने हेतु लिंक पर क्लिक करें .
  3. एक नया लॉगिन पेज खुलेगा.
  4. यहाँ अपनी रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि (DD/MM/YYYY) दर्ज करें.
  5. अपना लिंग चुनें और स्क्रीन पर दिखाई देने वाला कैप्चा कोड भरें.
  6. अब “सबमिट” पर क्लिक करें. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  7. एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और परीक्षा में उपयोग के लिए इसका प्रिंट निकाल लें.

इसे भी पढ़ें:-यूपी में प्राथमिकता के आधार पर होगी रिहाई, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जारी किए निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *