UPPSC: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से असिस्टेंट प्रोसेक्यूशन ऑफिसर (APO) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन 16 सितंबर से स्टार्ट हो गए हैं. जो भी अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और लॉ में डिग्री प्राप्त कर चुके हैं उनके पास इस भर्ती में शामिल होने मौका है. इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होने के लिए यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं.
आयु-सीमा
असिस्टेंट प्रोसिक्यूशन ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से लॉ में स्नातक होना अनिवार्य है. उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है. आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन शुल्क वर्ग के आधार पर तय किया गया है. सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए शुल्क 125 रुपए है. वहीं, एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 65 रुपए और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए केवल 25 रुपए रखा गया है.
परीक्षा प्रक्रिया
असिस्टेंट प्रोसिक्यूशन ऑफिसर के चयन के लिए चार चरणों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम होगा, इसके बाद मेन्स एग्जाम लिया जाएगा.
चयनित उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा और अंत में मेडिकल एग्जाम के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा. इस प्रक्रिया से यह सुनिश्चित होता है कि केवल योग्य और सक्षम उम्मीदवार ही इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त होंगे.
वेतन
चयनित उम्मीदवारों को 47,600 से 1,51,100 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा अन्य अलाउंस और भत्तों का भी लाभ मिलेगा. यह वेतन और सुविधाएं इस पद को और भी आकर्षक बनाती हैं.
कैसे करें आवेदन
- आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
- यहां Apply Online सेक्शन पर क्लिक करें.
- संबंधित भर्ती का विज्ञापन ध्यानपूर्वक पढ़ें.
- अगर आप नए उम्मीदवार हैं, तो पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) की प्रक्रिया पूरी करें.
- पंजीकरण के बाद आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करें.
- अब एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें.
- अपनी फोटो, हस्ताक्षर और जरूरी डॉक्यूमेंट स्कैन करके सही साइज में अपलोड करें.
- अपनी कैटेगिरी के मुताबिक आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- फॉर्म को फाइनली सब्मिट करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर रख लें.
इसे भी पढ़ें: दिपावली से पहले सीएम योगी का तौहफा, 4 लाख छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप