SSC की सभी भर्तियों में अपलोड करना होगा लाइव फोटो, नई वेबसाइट लॉन्‍च होने के बाद हुए कई बदलाव  

SSC One Time Registration Rule:  कर्मचारी चयन आयोग ने  हाल ही एक नई वेबसाइट को लॉन्‍च किया है. वेबसाइट के लॉन्‍च होते ही कई सारे अपडेट भी जारी किए गए है. एसएससी ने कहा है कि अब एसएससी के किसी भी पद के लिए आवेदन करते वक्‍त आपको लाइव फोटों खिंचवाना होगा. ऐसे में अब आपके किसी भी एसएससी के किसी भी भर्ती के लिए फॉर्म भरने वक्‍त आपके पुराने फोटो का कोई मान्य नहीं होगा.

SSC One Time Registration: वन टाइम रजिस्‍ट्रेशन नहीं होगा मान्‍य

बता दें कि एसएससी ने नई वेबसाइट लॉन्‍च की है, जो ssc.gov.in है. वहीं, एसएससी एक नोटिस जारी कर कहा है कि जिस भी उम्मीदवार ने एसएससी की पुरानी वेबसाइट ssc.nic.in पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन किया है, वो भी अब मान्य नहीं होगा. यानी उन्हें नई वेबसाइट पर जाकर फिर से रजिस्ट्रेशन करना होगा.

इतना ही नहीं, अब एसएससी की किसी भी भर्ती के लिए पुरानी वेबसाइट का कोई मान्‍य नहीं होगा. यानी अब उम्‍मीद्वारों के द्वारा नई वेबसाइट पर किया गया ओटीआर ही मान्य होगा. ऐसे में आइए नई वेबसाइट आने के बाद किए गए अन्‍य मुख्‍य बदलाव को जानते है.

SSC One Time Registration: क्या है नया नियम ?
  • नई वेबसाइट के लॉन्‍च होने के बाद कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से कहा गया कि नई भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों को नई वेबसाइट पर आवेदन करना होगा.
  • इस दौरान उन्हें अपनी लाइव फोटोग्राफ खींचनी होगी.
  • अभ्यर्थी को आवेदन करते वक्‍त अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के वेबकैम से या अपने मोबाइल से लाइव फोटो खींचकर ही अपलोड करना होगा.

एसएससी का नया नियम सभी भर्तियों यानी सीजीएल, सीएचएसएल, सीएपीएफ सीपीओ, एमटीएस, जीडी कांस्टेबल, जेई, जेएचटी, स्टेनोग्राफर सहित दूसरी अन्य भर्तियों पर लागू होगा. इन भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को भी अब नया ओटीआर, यानी वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा.

SSC One Time Registration Rule: फोटो लेते समय बरते ये सावधानियां 
  • अभ्यर्थी वेबकैम से फोटो लेते वक्‍त अच्छी रोशनी और प्लेन बैकग्राउंड वाली जगह ही ढूंढें.
  • फोटो लेने के समय यह सुनिश्चित करें कि कैमरा आंखों के लेवल पर हो.
  • वहीं, फोटो लेने के दौरान अपने आप को सीधे वेबकैम के सामने रखें और सीधा सामने देखें.
  • इसके साथ ही उम्मीदवारों को लाइव फोटो लेते समय टोपी, मास्क या चश्मा नहीं पहनना है.
SSC One Time Registration Rule: ऐसे करें नई वेबसाइट पर ओटीआर
  • सबसे पहले अभ्‍यर्थी एसएससी की नई वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
  • अब होम पेज पर दिए गए ‘Login/Register’ लिंक पर क्लिक करें और फिर Register Now लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद विकल्पों में से ‘Register Now’ चुनें.
  • फिर अपना व्यक्तिगत विवरण सही-सही दर्ज करें.
  • अब अपने मोबाइल और ईमेल को ओटीपी के माध्यम से सत्यापित करें.
  • इसके बाद लॉगिन करें, अपना पासवर्ड अपडेट करें, कोई भी आवश्यक जानकारी दर्ज करें, शर्तों से सहमत हों और सबमिट करें.

इसे भी पढ़े:-BEL Vacancy 2024: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इस दिन है आवेदन की आखिरी तारीख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *