Railway Jobs 2025: सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है. रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (मैकेनिकल) के 150 पदों पर भर्ती की घोषणा की है. आवेदन प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 30 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. खास बात यह है कि इस भर्ती में 40 साल तक के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, जिससे नए और अनुभवी दोनों तरह के उम्मीदवारों के लिए यह शानदार अवसर बन जाता है.
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पद से संबंधित इंजीनियरिंग (मैकेनिकल/प्रोडक्शन/मैन्युफैक्चरिंग) में डिप्लोमा होना चाहिए. उम्मीदवारों के पास कम से कम 2 साल का अनुभव भी होना चाहिए.
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है. यानी 40 साल तक के उम्मीदवार आसानी से आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणियों जैसे SC, ST, OBC और दिव्यांग उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.
कितने पदों पर होगी भर्ती?
RITES की इस भर्ती अभियान में कुल 150 पदों पर नियुक्ति की जाएगी सभी पद सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (मैकेनिकल) के हैं, इसलिए मैकेनिकल फील्ड से जुड़े उम्मीदवारों के लिए यह एक अच्छा मौका है.
इतनी होगी सैलरी
इस पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 16,338 से 29,735 रुपये तक की सैलरी मिलेगी इसके साथ कंपनी की ओर से HRA, ट्रैवल भत्ता, मेडिकल सुविधा और अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे, जिससे कुल इन-हैंड सैलरी और बढ़ जाती है टेक्निकल फील्ड होने के कारण फील्ड अलाउंस भी मिल सकता है.
आवेदन शुल्क कितना होगा?
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क उम्मीदवारों के वर्ग के अनुसार तय किया गया है जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों को 300 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि EWS, SC, ST और PWD वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपये रखा गया है यह शुल्क ऑनलाइन मोड में जमा करना अनिवार्य है, तभी फॉर्म स्वीकार किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rites.com पर जायें .
- “Career” या “Vacancy” सेक्शन में जायें.
- RITES Recruitment 2025 नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
- “Apply Online” पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें.
- मांगी गई सभी जानकारी ध्यान से भरें.
- आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क (यदि लागू हो) ऑनलाइन जमा करें.
- फॉर्म सबमिट कर प्रिंट निकाल लें.
इसे भी पढ़ें:-75 साल के हुए रजनीकांत, PM मोदी से लेकर CM स्टालिन ने दी जन्मदिन की बधाई