Jobs: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने अप्रेंटिसशिप के 300 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 29 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 15 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है, इसलिए किसी भी उम्मीदवार को कहीं जाने की जरूरत नहीं है. बस कुछ आसान चरणों में आप आवेदन कर सकते हैं और देश की अग्रणी शिपबिल्डिंग कंपनी में अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं.
पात्रता मानंदड
- अप्रेंटिसशिप में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा दसवीं उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवारो के पास आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 नवंबर, 2025 के अनुसार 18 वर्ष निर्धारित की गई है.
कितना मिलेगा स्टाइपेंड?
अप्रेंटिसशिप के तहत चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 11,000 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा. यह एक साल की ट्रेनिंग अवधि के लिए तय किया गया है. इस अवधि में उम्मीदवारों को न केवल तकनीकी ज्ञान मिलेगा बल्कि उन्हें उद्योग के कामकाज को समझने का मौका भी मिलेगा. कोचीन शिपयार्ड में यह प्रशिक्षण भविष्य में रोजगार के नए रास्ते खोल सकता है. यहां से अप्रेंटिसशिप पूरी करने के बाद उम्मीदवारों को अन्य सरकारी व निजी कंपनियों में प्राथमिकता दी जाती है.
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट www.cochinshipyard.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए “Career” या “Apprenticeship” सेक्शन में जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद अपनी सभी जानकारी जैसे नाम, आयु, शैक्षणिक योग्यता और संपर्क विवरण ध्यानपूर्वक भरें.
- आवश्यक दस्तावेजों जैसे 10वीं, आईटीआई सर्टिफिकेट, जाति प्रमाणपत्र और पासपोर्ट साइज फोटो की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
- फॉर्म भरने के बाद सबमिट करने से पहले सभी विवरण दोबारा जांच लें ताकि कोई गलती न रह जाए.
इसे भी पढ़ें:-बहराइच में यात्रियों से भरी नाव डूबी, एक महिला की मौत, 8 अब भी लापता