Job: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने ट्रेनी इंजीनियर के 610 पदों पर भर्ती निकाली है. यह भर्ती पूरे भारतभर के लिए है, जिसमें उम्मीदवार बी.ई., बी.टेक या बी.एससी (4 वर्षीय कोर्स) की डिग्री होनी चाहिए. इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस, और इलेक्ट्रिकल जैसी शाखाओं के उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
आवेदकों की अधिकतम उम्र सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 28 साल रखी गई है. ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट, जबकि एससी और एसटी वर्ग को 5 साल की छूट दी जाएगी. 40 प्रतिशत या उससे अधिक विकलांगता वाले पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को इसके अलावा 10 साल की और छूट का लाभ मिलेगा.
कितना होगा वेतन
इस भर्ती के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹177/- है. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है. बीईएल में चयनित उम्मीदवारों को पहले साल 30000 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा. दूसरे वर्ष में 35000 रुपए प्रतिमाह और तीसरे वर्ष में 40000 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन केवल लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा में कुल 85 प्रश्न होंगे और हर प्रश्न 1 अंक का होगा और यह पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप होगा. पेपर को हल करने के लिए कुल 90 मिनट का समय दिया जाएगा.
कैसे करें आवेदन
- उम्मीदवार सबसे पहले BEL की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाएं.
- इसके बाद BEL Trainee Engineer Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें और अपनी सभी जानकारी दर्ज करें.
- यहां मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें और फीस जमा करें.
- आवेदन पूरा करने के बाद उसका प्रिंटआउट जरूर निकाल लें ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल किया जा सके.
इसे भी पढ़ें:-जोड़ों के दर्द से जल्द मिलेगा आराम, अपनाएं ये 5 एक्सरसाइज