BSSC CGL Result 2022: बीएसएससी तीसरी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा का अंतिम रिजल्‍ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

BSSC CGL 2022: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने तीसरी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (BSSC CGL 2023) का अंतिम रिजल्‍ट जारी कर दिया है. जो भी उम्मीदवार बीएसएससी सीजीएल (BSSC CGL 2023) दस्तावेज सत्यापन दौर में उपस्थित हुए थे, वो बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in से अपना परिणाम देख सकते है और डाउनलोड भी कर सकते हैं.

सीजीएल के लिए पोस्‍ट-वार कटऑफ भी जारी

बता दें कि योग्य आवेदकों का दस्तावेज सत्यापन (डीवी) 5 अक्टूबर से 9 अक्टूबर 2023 तक हुआ था. BSSC ने परिणाम के साथ ही तीसरी सीजीएल परीक्षा 2022 के लिए भी पोस्ट-वार कटऑफ स्कोर जारी किया है. दरअसल, बिहार कर्मचारी चयन आयोग का लक्ष्य सीजीएल भर्ती 2022 के तहत कुल 2,248 रिक्तियों को भरना है.

BSSC CGL 2022 प्रारंभिक परीक्षा 5 मार्च 2023 को दोपहर 12:00 बजे से 02:30 बजे तक आयोजित हुई थी. जबकि प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार बीएसएससी सीजीएल मुख्य परीक्षा में उपस्थित हुए थे.

बीएसएससी सीजीएल मुख्य परीक्षा 23 जुलाई को निर्धारित की गई थी, जिसका रिजल्‍ट सितंबर में घोषित किया गया था. हालांकि दस्तावेज सत्यापन (डीवी) दौर के लिए कुल 2,464 उम्मीदवार अनंतिम रूप से पात्र घोषित किए गए थे.  इन उम्मीदवारों को डीवी प्रक्रिया के लिए मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने थे.

BSSC CGL 2022: रिजल्‍ट चेक करने के प्रोसेस

  • उम्‍मीद्वार सबसे पहले बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर विजिट करें.  
  • यहां होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, “Important notice regarding result with service allotment for adv no- january 2022, 3rd graduate level combined competitive exam – 2022”.
  • इसके बाद रिजल्ट (BSSC CGL 2023) पीडीएफ प्रारूप में आपकी स्क्रीन पर ओपेन हो जाएगा.
  • अब आप अपना रोल नंबर डाल कर नाम देख सकते है.
  • इसके अलावा आप भविष्य के संदर्भ के लिए इसके परिणाम का प्रिंटआउट भी डाउनलोड करके रख लें.

इसे भी पढ़े:-DSSSB AAO Admit Card: सहायक लेखा अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, 27 दिसंबर को होगा एग्‍जाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *