Kanwar Yatra: वाराणसी में बिरसा मुंडा की विरासत आदिवासी सशक्तीकरण और राष्ट्रीय आंदोलन के लिए उत्प्रेरक विषय पर केंद्रित एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन वसंत महिला महाविद्यालय में आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.
सीएम योगी कावड़ यात्रा को लेकर कहा कि सावन के पावन अवसर पर कांवड़ यात्री भक्ति भावना से चलते हैं. लेकिन यहां दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा कांवड़ियों को आतंकवादी बोला जाता है. कांवड़ियों को अपमानित किया जाता है. ऐसा करके विरासत को अपमानित किया जाता है. साथ ही सनातन धर्म की आस्था को अपमानित किया जा रहा है. कांवड़ियों को उपद्रवी कहना गलत है.
पद्मश्री अशोक भगत कार्यक्रम के मुख्य प्रक्ता
बता दें कि दो दिवसीय आयोजन 18-19 जुलाई को वसंत महिला महाविद्यालय एवं भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रहा है. जिसमें 100 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए जाने हैं. वहीं, इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पद्मश्री अशोक भगत हैं.
इसे भी पढें:- बिहार दौरे पर मातीहारी पहुंचे पीएम मोदी, भारत माता के जयकारों के साथ लोगों ने किया स्वागत