कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयार हुए सैकड़ो पीडियॉट्रिक बेड

वाराणसी। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को बीएचयू और छह सीएचसी पर मॉकड्रिल में बच्चों के जांच, इलाज की तैयारियों को परखा गया। स्वास्थ्य केंद्रों पर इलाज के लिए आने वाले बच्चों के पंजीकरण से लेकर उन्हें भर्ती करने, ऑक्सीजन की जांच करने का पूर्वाभ्यास किया गया। बीएचयू समेत वाराणसी के सभी सरकारी अस्पतालों में बच्चों को तीसरी लहर से बचाने के लिए 400 से अधिक ऑक्सीजन युक्त पीडियॉट्रिक बेड इलाज को तैयार हैं। इनमें आईसीयू बेड भी शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ वीबी सिंह ने बताया कि जिले के चार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी चोलापुर, सीएचसी अराजीलाइन, सीएचसी नरपतपुर, सीएचसी गंगापुर) पर ऑक्सीजन युक्त 30-30 बेड एवं दो-दो आईसीयू बेड तैयार किए गए हैं। इसी प्रकार दीनदयाल में पीडियॉट्रिक के ऑक्सीजन युक्त 64 बेड तैयार किए गए हैं जिसमें 20 आईसीयू के बेड तैयार हैं। इसी तरह एसएसपीजी में ऑक्सीजन युक्त 44 पीडियॉट्रिक बेड तैयार किए गए हैं जिसमें 12 आईसीयू के बेड तैयार हैं। इसी प्रकार बीएचयू में कोविड के ऑक्सीजन युक्त पीडियॉट्रिक व आईसीयू बेड तैयार किए गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *