Road Accident: मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर टैंकर में लगी आग, चार लोगों की मौत, तीन घायल

Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर लोनावाला ओवरब्रिज पर एक भीषण हादसा हो गया। यहां एक केमिकल से भरा टैंकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया, जिससे सड़क पर खतरनाक केमिकल फैलने के कारण आग लग गई। यह दुर्घटना कितनी भीषण थी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हादसे के बाद हाईवे में ही आग लग गई। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हैं। हाईवे के एक साइड पर ट्रैफिक को रोक दिया गया जिसके कारण ट्रैफिक में बाधा आई

आग इतनी भयंकर थी कि पूरा टैंकर जलकर खाक हो गया। साथ ही जलते हुए टैंकर का कुछ हिस्सा पुल से गिर गया। जिसमें पुल के नीचे बच्चों के साथ बाइक से जा रही एक महिला भी घायल हो गई। पुलिस के मुताबिक, भीषण हादसे में टैंकर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई वहीं तीन लोग घायल बताए जा रहे है।

.

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *