Maharashtra: मुंबई पुलिस ने ड्रग फैक्टरी का किया भंडाफोड़, एयरपोर्ट से 40 करोड़ की कोकीन के साथ महिला गिरफ्तार

Maharashtra news: मुंबई पुलिस ने गुरुवार को ड्रग फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है. दरअसल, पुलिस ने करोड़ों की ड्रग्स बरामद की है, इसके साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार, मुंबई की मालवणी पुलिस ने कांदिवली थाना क्षेत्र के लालजीपाड़ा इलाके की झुग्गी बस्ती में चल रही एक ड्रग फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. मुंबई पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उनके पास से करीब 1.18 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ भी बरामद किए गए.

Maharashtra: हवाई अड्डे से महिला गिरफ्तार

इस बीच थाईलैंड की राष्ट्रीयता वाली एक 21 वर्षीय महिला को मुंबई हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया है. वहीं, उसके सामान से भी भारी मात्रा में कोकीन जब्त की गई. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 40 करोड़ रुपये बताई जा रही है. बता दें कि राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के मुताबिक, महिला को NDPS एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है. महिला ने अदीस अबाबा से यात्रा की थी.

इसे भी पढ़े:-National Youth Day 2024: स्वामी विवेकानंद जयंती के दिन ही क्‍यों मनाया जाता है युवा दिवस, जानिए क्‍या है इस साल की थीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *