यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 7 IPS अधिकारियों का किया गया ट्रांसफर, देखें लिस्ट

Lucknow: उत्तर प्रदेश में लगातार तबादलों का सिलसिला जारी है. आईएएस से लेकर आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया जा रहा है. बीते दो दिनों में आईएएस से लेकर आईपीएस अधिकारियों के बंपर तबादले किए गए हैं. इसी क्रम में बुधवार को आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है.

मिल रही जानकारी के मुताबिक 7 आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंप गई है. इसमें से चार आईपीएस अधिकारियों को अलग-अलग पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त की जिम्मेदारी दी गई है.

किस अधिकारी को कहां पोस्टिंग?
8 सितंबर को भी हुए थे 28 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश में 8 सितंबर को भी 28 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए थे. इन ट्रांसफर की वजह ये मानी जा रही थी कि राज्य में कानून व्यवस्था को और ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. 

जिन आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ था, उसमें राजीव सभरवाल, ए सतीश गणेश, के सत्यनारायण, मोदक राजेश डी राव, सुभाष चंद्र दुबे, अनीस अहमद अंसारी, देवरंजन वर्मा, मीनाक्षी कात्यायन, सर्वानंद सिंह यादव, पंकज कुमार पांडे, महेंद्र पाल सिंह, सुभम पटेल, मनोज कुमार अवस्थी, अशोक कुमार, चंद्रकांत मीना, रोहन झा, निहारिका शर्मा, संजीव कुमार वाजपेयी, अनिल कुमार, बृजेश कुमार गौतम, ओम प्रकाश सिंह, ओम प्रकार सिंह द्वितीय, अजीजुल हक, विनय कुमार सिंह, अशोक कुमार, संजय राय, आनंद कुमार, संजय कुमार द्वितीय शामिल हैं.

गौरतलब है कि यूपी में योगी सरकार कानून और व्यवस्था को लेकर बेहद अलर्ट और सख्त है. सरकार अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है. 

इसे भी पढ़ें:-5 साल की नौकरी में महिला अधिकारी ने कमाई अकूत संपत्ति, CM भी हैरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *