धर्म के मार्ग पर चलें तो सभी समस्‍याओं का समाधान हो सकता है: दिव्य मोरारी बापू

Pushkallar/Rajasthan: संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ महामहोत्सव के दूसरे दिन कथा व्यास-श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा कि प्रतिकूलानि परेषां न समाचरेत्। अर्थात जो कार्य अपने लिए अनुकूल न हो, वैसा व्यवहार दूसरों के साथ मत करो. धर्म की इस परिभाषा के भीतर, सारी मानवता आ गई. अगर हर कोई धर्म की इस मर्यादा में चले, तो परिवार, समाज, राष्ट्र और विश्व की समस्त समस्याओं का समाधान हो सकता है. झूठा व्यवहार करने वाला भी चाहता है कि- लोग हमसे सच्चा व्यवहार करें, तो हमें भी सच्चा व्यवहार करना चाहिए यही धर्म है. हमारी वास्तु छल से ले तो हम दुःखी होते हैं,  हम दूसरों से छल न करें, यही धर्म है. हमारे साथ कोई निर्दयता का व्यवहार करे, तो हमें पीड़ा होती है, हम भी दूसरों के साथ निर्दयता का व्यवहार न करें यही धर्म है. उन्‍होंने कहा कि चार वेद छः शास्त्र में बात मिली है दोय। दुःख दीन्हें दुःख होत है सुख दीन्हें सुख होय।।

धर्म क्या है, अधर्म क्या है? 

परहित सरिस धरम नहिं भाई। पर पीड़ा सम नहिं अधमाई।। उन्‍होंने कहा कि सभी हरि भक्तों को तीर्थगुरु पुष्कर आश्रम एवं साक्षात् गोलोकधाम गोवर्धन आश्रम के साधु-संतों की तरफ से शुभ मंगल कामना। श्रीदिव्य घनश्याम धाम, श्रीगोवर्धन धाम कॉलोनी बड़ी परिक्रमा मार्ग, दानघाटी, गोवर्धन, जिला-मथुरा, (उत्तर-प्रदेश),श्रीदिव्य मोरारी बापू, धाम सेवाट्रस्ट, ग्रा.पो.-गनाहेड़ा पुष्कर, जिला-अजमेर (राजस्थान), निवेदक एवं मुख्य यजमान- श्याम बिहारी गौतम – वृजकला त्रिवेदी, कृपालु बिहार, 1-आई-1, महावीर नगर तृतीय कोटा (राजस्थान) कथा 26 दिसम्बर 2023 मंगलवार से 1जनवरी 2024 सोमवार तक. कथा का समय-दोपहर 12 बजे से सायं 4:00 बजे तक. कथा स्थल- श्री मशांपुर्ण  हनुमान मंदिर, सेवा संस्था, सेक्टर 2-3, तलवंडी, कोटा (राजस्थान)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *