Operation Sindoor: क्या है ‘आत्मघाती ड्रोन्स’ जिसने दुश्मनों का किया सफाया, जानें पहली बार कब किया गया था इसका  इस्‍तेमाल

Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। भारत ने लोइटरिंग म्यूनिशन या आत्मघाती ड्रोन्स का इस्तेमाल ऑपरेशन सिंदूर के तहत किया। हमले के मामले को लेकर भारतीय खुफिया एजेंसियों ने आतंकी ठिकानों की सूचना दी। इस पूरी कार्रवाई को भारतीय सीमा से ही अंजाम दिया गया। 

क्या हैं आत्मघाती ड्रोन्स? 

जानकारी के मुताबिक लोइटरिंग म्यूनिशन को आत्मघाती या कामीकेज ड्रोन्स भी कहा जाता है। ये अनमैन्ड एरियल हथियार हैं। इनकी खास बात ये है कि ये अपने टारगेट के चलते आसमान में मंडराते रहते हैं और कमांड मिलते ही दुश्मन के ठिकाने को तबाह कर देते हैं। आत्मघाती ड्रोन्स का साइज, पेलोड और वारहेड अलग-अलग हो सकते हैं। लोइटरिंग म्यूनिशन को एक ही बार इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि ये अपने टारगेट के साथ ही फटकर तबाह हो जाते हैं। आत्मघाती ड्रोन्स का इस्तेमाल पहली बार साल 1980 में हुआ था, लेकिन 1990 और 2000 के दशक में इनका इस्तेमाल बढ़ा। साल 2021 में व्यापारिक जहाजों को भी आत्मघाती ड्रोन्स से निशाना बनाया जा रहा है।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 9 आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को खत्‍म किया, जिनमें बहावलपुर में जैश ए मोहम्मद के ठिकाने, मुरीदके में लश्कर ए तैयबा के ठिकाने और चक अमरू, सियालकोट, भीमबेर, गुलपुर, कोटली, बाघ और मुजफ्फराबाद के इलाके शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर कोई हमला नहीं किया गया है। रक्षा मंत्रालय ने बुधवार तड़के 1.44 बजे ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी। 

जरूरी थी यह कार्रवाई क्‍यों?

22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के दौरान यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है। उस आतंकी हमले के दौरान 25 पर्यटकों और एक नेपाली नागरिक की जान गई थी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट शब्‍दों में कहा था कि भारत इसका जवाब देगा। इसके बाद 29 अप्रैल को सेना के तीनों प्रमुखों, सीडीएस और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार समेत वरिष्ठ मंत्रियों के साथ हुई बैठक में भी प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का जवाब किस तरह होगा और कब होगा, यह तय करने के लिए सेना को खुली छूट दी गई है। इस ऑपरेशन के दौरान यह तय हो गया था कि भारत जल्द कार्रवाई करेगा।

इसे भी पढ़ें :- India Pakistan Tension: ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में अलर्ट, सैन्य कार्रवाई पर पीएम मोदी की पूरी नजर  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *