Jharkhand: झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां एक ट्रक से टक्कर हो जाने के बाद एक बाइक पर सवार चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को घटना के बारे में जानकारी दी. फिलहाल पुलिस की टीम ने ट्रक को जब्त कर लिया है. इसके अलावा सभी मृतकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आगे निकलने की कोशिश में हुआ हादसा
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये हादसा कराईकेला थाना क्षेत्र में हुआ. यहां सोमवार तड़के तीन बजे एक मोटरसाइकिल ने ट्रक से आगे निकलने की कोशिश की, लेकिन वह उससे टकरा गई. ट्रक से टकराने के बाद बाइक पर सवार चारों युवकों की मौत हो गई. थाना प्रभारी प्यारे हसन ने कहा, ‘‘चारों की मौके पर ही मौत हो गई.
अस्पताल पहुंचते ही तीन युवकों की मौत
ग्रामीणों के मुताबिक मोटरसाइकिल पर चार युवक सवार थे, और टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे के तुरंत बाद, कराईकेला थाना प्रभारी प्यारे हसन ने घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल ले जाने में मदद की. लेकिन मेडिकल जांच में तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि चौथे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
अलग-अलग इलाकों से थे युवक
मृतकों में एक चाइबासा सदर थाना के अंकुलटूटी गांव के आकाश कुदादा (22 वर्ष), दो सरायकेला के कुचई थाना के सेलाईडीह के आकाश गोप (19 वर्ष) और रवि बिरुली (20 वर्ष) और एक जमशेदपुर सुंदरनगर थाना के कुदादा गांव के अर्जुन टुडु (19 वर्ष) थे. पुलिस ने परिजनों को सूचित किया. परिजन चक्रधरपुर पहुंचकर शव की पहचान की है .
पुलिस ने जब्त किया ट्रक
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बांदगांव के पास से ट्रक को भी जब्त कर लिया. उन्होंने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया ऐसा जान पड़ता है कि ट्रक चालक की कोई गलती नहीं थी क्योंकि बगल से तेज गति से आई मोटरसाइकिल ट्रक से टकरा गई. वहीं चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया गया है. मृतकों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो जाएगा कि जान गंवाने वाले युवक नशे में थे या नहीं.’’ पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढे़ं:-जन्मों-जन्मों के पुण्य से प्राप्त होता है मानव शरीर: पंकज जी महाराज