Ghazipur: विश्व विख्यात परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के उत्तराधिकारी संत पंकज जी महाराज ने अपनी 83 दिवसीय शाकाहार-सदाचार मद्यनिषेध आध्यात्मिक वैचारिक जनजागरण यात्रा के साथ कल सायंकाल विकास खण्ड सादात के ग्राम नसीरपुर खरखा (वृन्दावन) में पड़ाव किया। आज यहां आयोजित सत्संग सभा में कहा कि जन्मों-जन्मों के पुण्य जब उदय होते हैं तो यह मानव शरीर प्राप्त होता है। यह 84 लाख योनियों में सर्वश्रेष्ठ है। इसे पाकर लोक परलोक दोनों बनाने का प्रयास करना चाहिये, इसमें दोनों आंखों के मध्य में आत्मा बैठी है, जिसके प्रकाश की ताकत से यह शरीर चलता, काम करता है। इसमें भी एक आंख और कान है जिसके द्वारा ऊपरी लोकों को देखा व परमात्मा के यहां से आ रही अनहदवाणी को सुना जा सकता है। जीवात्मा को भोजन केवल भजन से मिलता है।
भजन का मतलब ऊपरी लोकों से आ रही आवाज को सुनना है। इसकी जानकारी हमें केवल प्रभु को प्राप्त किये हुए सुरत शब्द योग (नाम योग) के साधक महात्मा जब सद्गुरु के रूप में मिलेंगे और साधना का रास्ता बातयेंगे तभी हो पायेगा। सद्गुरु के बताये रास्ते से साधन भजन करने के बाद गुरु की कृपा से आपकी भी दिव्य दृष्टि व दिव्य कान खुल जायेंगे। ऊपरी लोकों को देवी-देवताओं को देख सकेंगे और ऊपर से हर समय आ रही अनहदवाणी को सुन सकेंगे। इसी से जीवात्मा को ताकत मिलेगी और शब्द की डोर पकड़कर निज घर जा सकते हैं। इससे मानव जीवन पाने का उद्देश्य पूरा हो जायेगा। संत पंकज जी महाराज ने कहा कि आत्म कल्याण की साधना करने के लिये आपको शाकाहारी, सदाचारी बनाने, नशा त्याग करना पड़ेगा।
मानव धर्म का पालन करना होगा। एक-दूसरे की सेवा करें, दया, करुणा, अहिंसा आदि सद्गुणों को अपनायें। यही मानव धर्म है। शाकाहार सुखद आहार है, इसके विपरीत अगर पशु-पक्षियों का मांस खाओगे तो उनका खून व जीवाणु तुम्हारे शरीर में जाकर नई-नई बीमारियां पैदा करेंगे। शराब को पीने से आंखों में मां, बहन, बेटी की पहचान समाप्त हो जाती है। तमाम अपराध की जड़ नशा का सेवन करना है। सभी से शाकाहारी, सदाचारी रहने तथा शराब आदि नशा का त्याग करके अच्छे समाज के निर्माण में भागीदार बनें। शांति व्यवस्था बनायें रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा।
इस अवसर पर शिवनारायण चौहान, बबलू सोनकर, श्याम नारायन यादव, रामसिंह यादव, रामचन्द्र यादव, अमरदेव सिंह तथा शाहजहांपुर संगत के ओमवीर सिंह सहित संस्था के कई पदाधिकारी व प्रबन्ध समिति के सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम के बाद जनजागरण यात्रा अगले पड़ाव नसीरपुर खरका ब्लाक सादात के लिये प्रस्थान कर गई। यहां कल (आज) दोप. 12 बजे सत्संग कार्यक्रम आयोजित है।