गांधी जी की तरह स्वतंत्रता आन्दोलन के निर्विवादित प्रतीक पुरुष थे पं. विश्वनाथ शर्मा

Ghazipur: हर साल की तरह इस साल भी 22 अगस्‍त को जनपद गाजीपुर के प्रथम राजबन्दी ग्राम रेवतीपुर के मूल निवासी स्व. प. विश्वनाथ शर्मा की 64वीं पुण्यतिथि जिला पंचायत सभागार में मनाई गई. इस आयोजन के प्रेरणाश्रोत स्व विश्वनाथ शर्मा के सुपुत्र स्व विश्व विमोहन शर्मा थे, जो जनपद गाजीपुर के गांधीयुग के स्वतंत्रता आंदोलन के ख्यातिलब्ध इतिहास ज्ञाता रहे है.

बता दें कि यह प्रथम आयोजन था,जिसमें उनका भौतिक योगदान नहीं रहा, परन्तु प्रेरक उपस्थिति हर क्षण मौजूद रही. वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध साहित्यकार डा. मान्धाता राय द्वारा की गयी. मुख्य अतिथि पारसनाथ राय एवं संचालन डा. व्यासमुनि राय ने किया. आयोजन के विषय का प्रवर्तन युवा बौद्धिक एवं साहित्यकार माधव कृष्ण ने किया. इसके अलावा, पारिवारिक मित्र एवं सम्बन्धी कांग्रेस के वरिष्ठ राजनेता रविकान्त राय ने शर्मा जी से प्रेरणा ग्रहण करने हेतु प्रेरित किया. प्रधानाचार्य छविनाथ मिश्र ने समस्त प्रधानाचार्यो की ओर श्रद्धासुमन अर्पित किया.

श्रीकान्त पाण्डेय ने की शर्मा जी के उसूलों की सराहना

इस दौरान शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेता चौधरी दिनेश चन्द्र राय राजनीति में शुचिता और पवित्रता की बात की. जनपद गाजीपुर के प्रख्यात अर्थशास्त्री श्रीकान्त पाण्डेय ने कहा कि स्व विश्वनाथ शर्मा गाजीपुर जनपद में गांधी की तरह स्वतंत्रता आन्दोलन के निर्विवादित प्रतीक पुरुष थे. विजय शंकर राय ने शर्मा जी के मूल्यों एवं उसूलों की सराहना की. प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेता दिनेश यादव ने कहा कि शर्मा जी और उनका परिवार आजादी के मूल्यों पर चलने वाला था. आज का दौर अलग है.

राधामोहन ने की शर्मा जी को समर्पित स्‍मारक की मांग

राधामोहन राय ने जनपद के जिम्मेदार लोगो से शर्मा जी को समर्पित किसी स्मारक की मांग की. नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती सरिता अग्रवाल ने आजादी के आन्दोलन पर प्रकाश डालते हुए इस आन्दोलन में शर्मा जी के योगदान पर चर्चा की. साथ ही शर्मा जी के परिवार को इस आयोजन के लिए बधाई दी. कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील राम ने स्वतंत्रता आन्दोलन में गांधी जी के साथ स्व. शर्मा जी की तुलना करते हुए स्व. विश्वनाथ शर्मा को गाजीपुर जनपद का गांधी बताया.

शर्मा जी के नैतिक मूल्यों को जानकर करना चाहिए अपना मुल्‍याकन

भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश राय ने कहा कि हमें शर्मा जी के नैतिक मूल्यों के बारे में जानकर अपना-अपना मूल्यांकन करना चाहिए. पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय ने स्वाधीनता संग्राम के भूले बिसरे लोगो को खोजने और सजोने की बात की. मुख्य अतिथि पारसनाथ राय ने कहा कि स्व. शर्मा जी हमारे समय और समाज के लिए आलोक स्तम्भ है. जिनसे हमारा समाज प्रकाशित होता है. अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डा. मान्धता राय ने स्व. शर्मा जी के राजनैतिक, सामाजिक और नैतिक जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला. स्व. शर्मा जी अपवादमस्तक गांधी थे. उन्होंने कहा कि स्व. विश्वनाथ शर्मा सर्वप्रिय नेता थे.

सभी वक्ताओं के वक्तव्य में स्व. विश्वनाथ शर्मा की महानता की चर्चा के साथ साथ इस आयोजन में, इस आयोजन के प्ररेणाश्रोत उनके सुपुत्र स्व. विश्वविमोहन शर्मा के न होने का मलाल झलकता रहा.  सभी वक्ता एवं श्रोताओं का आभार संजय शर्मा ने किया. कार्यक्रम में बृजेश शर्मा, भोला यादव, भगवती राय, वीर बहादुर सिंह, नीरज राय, किशन राय, सरजू यादव, अम्बरीश सिंह, भूषण राय, दिनेश यादव,आकाश सिंह उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *