Ghazipur: गाजीपुर में उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय और उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता-2025 का शुभारंभ हो गया है. यह प्रतियोगिता अगले तीन दिनों तक चलेगी और इसका समापन 8 दिसंबर को पुरस्कार वितरण के साथ होगा. इस आयोजन में प्रदेश के 18 मंडलों से लगभग 300 महिला कबड्डी खिलाड़ी भाग ले रही हैं.
जिला क्रीड़ा अधिकारी अरविंद यादव ने बताया कि यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के तहत एक सरकारी योजना के अंतर्गत आयोजित की जा रही है. उन्होंने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमों को राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित किया जाएगा.
उन्होंने आगे बताया कि यह आयोजन प्रत्येक वर्ष किसी न किसी जनपद में होता है, और इस बार गाजीपुर को इस खेल की मेजबानी का अवसर मिला है. प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 18 मंडल की टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें चित्रकूट, देवीपाटन, प्रयागराज, बस्ती, आगरा, गोरखपुर, मेरठ, अलीगढ़, अयोध्या, झांसी, बरेली, वाराणसी, सहारनपुर, लखनऊ, मिर्जापुर, मुरादाबाद और आजमगढ़ मंडल की टीमें शामिल हैं.
प्रतियोगिता का समापन 8 दिसंबर को होगा, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाली टीमों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा. यह आयोजन महिला खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करेगा.