अब पूर्व डिफेंस सेक्रेटरी के हाथों में UPSC के नए चेयरमैन की कमान, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी

Education: केंद्र सरकार ने देश के पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के नये चेयरमैन नियुक्त किये गये है. यह पद 29 अप्रैल को तब खाली हुआ जब प्रीति सूदन का कार्यकाल समाप्त हो चुका था. अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद अजय कुमार इस अहम पद की कमान संभालेंगे.

रक्षा सचिव के रूप में देश की सेवा

अजय कुमार एक वरिष्ठ और अनुभवी अधिकारी हैं. वे 1985 बैच के केरल कैडर के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने 23 अगस्त 2019 से 31 अक्टूबर 2022 तक रक्षा सचिव के रूप में देश की सेवा की थी. उनकी नियुक्ति से UPSC को एक मजबूत नेतृत्व मिलने की उम्मीद है. कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अजय कुमार को संघ लोक सेवा आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति या तो छह साल के लिए होगी या फिर 65 वर्ष की आयु पूरी होने तक, जो भी पहले हो जाए.

UPSC परीक्षा की प्रक्रिया पारदर्शी व कुशल बनाने की जरूरत

यूपीएससी देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा संस्था है, जो IAS, IPS, IFS जैसी सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन करती है. इसका नेतृत्व एक अध्यक्ष करता है और इसमें कुल 10 सदस्य हो सकते हैं. फिलहाल आयोग में दो सदस्य के पद खाली हैं, जिन्हें जल्द भरा जाना बाकी है. अजय कुमार का प्रशासनिक अनुभव काफी व्यापक है. रक्षा मंत्रालय में उन्होंने देश की रक्षा नीति, हथियारों की खरीद और सुरक्षा मामलों में अहम भूमिका निभाई थी. उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब युवाओं में UPSC के प्रति रुचि लगातार बढ़ रही है और परीक्षा की प्रक्रिया को और पारदर्शी व कुशल बनाने की जरूरत है.

कितनी होगी यूपीएससी के चेयरमैन की सैलरी?

सैलरी की बात की जाए तो यूपीएससी के चेयरमैन को महीने के 2 लाख 50 हजार रुपये मिलते हैं. जबकि अन्य सदस्यों को 2 लाख 25 हजार वेतन दिया जाता है.

इसे भी पढ़ें: गोरखपुर में बर्ड फ्लू का अलर्ट, जांच के लिए 105 लोगों का लिया गया सैंपल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *