UAVs: DRDO द्वारा विकसित तपस ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त, परीक्षण के लिए भरी थी उड़ान

Chitradurga drdo drone updates: रक्षा अनुसंधान विकास संगठन द्वारा विकसित किया जा रहा तापस ड्रोन आज कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के एक गांव में परीक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आपको बता दें कि UAV-TAPAS हिरीयूर तालुका में वड्डिकेरे गांव के बाहर गिरा, जिससे गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी के हाताहत होने की कोई खबर नहीं है। यह हादसा जब हुआ तब डीआरडीओ का ड्रोन परीक्षण उड़ान पर था।

बताया जा रहा है कि यह ड्रोन उडते उडते अचानक एक खाली खेत में तेज आवाज के साथ जा गिरा। ड्रोन गिरते ही पूरी तर‍ह से क्षतीग्रस्‍त हो गया। वहीं, ड्रोन के गिरने की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी।

आपको बता दें कि तपस ड्रोन सीमाओं पर निगरानी रखने और दुश्मनों पर हमला करने के लिए विकसित किया जा रहा है। हालांकि इसे फिलहाल भारतीय सेना में शामिल नहीं किया गया है। DRDO की वेबसाइट के अनुसार यह ड्रोन 30 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है। इस स्वदेशी ड्रोन का इस्तेमाल सीमाओं पर निगरानी रखने के साथ साथ दुश्मनों पर हमला करने के लिए भी किया जा सकता है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *