Sensex Opening Bell: घरेलू शेयर बाजार ने शुक्रवार को बड़ी गिरावट के साथ शुरुआत की. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 288.27 अंक की गिरावट के साथ 82,902.01 के लेवल पर कारोबार करता दिखा. जबकि एनएसई का निफ्टी भी 73.90 अंक लुढ़ककर 25,281.35 अंक के लेवल पर था. वहीं, आज निवेशकों की टीसीएस, टाटा एलेक्सी, आनंद राठी वेल्थ, इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (आईआरईडीए), हिंदुस्तान यूनिलीवर, ग्लेनमार्क फार्मा, एजिस लॉजिस्टिक्स और मेटा इन्फोटेक जैसे स्टॉक्स पर नजर है.
कौन से स्टॉक सबसे ज्यादा गिरे और चढ़े
बता दें कि शुरुआती कारोबारी सत्र में निफ्टी पर टीसीएस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, हिंडाल्को, ट्रेंट के शेयर सबसे ज्यादा लुढ़के, जबकि एचयूएल, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर सबसे ज़्यादा उछले. जबकि बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स लगभग स्थिर कारोबार कर रहे हैं. सेक्टरों में आईटी, मीडिया इंडेक्स में 1-1 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
बड़े स्टॉक्स में भी दिखा उतार चढ़ाव
इसके अलावा, कारोबार के शुरुआती दौर में जेनमार्क के शेयरों में 10% की बढ़ोतरी हुई. निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.1% से कम की बढ़त के साथ 57,000 के स्तर से ऊपर बना हुआ है. नतीजों के बाद, टीसीएस और टाटा एलेक्सी के शेयरों में भारी गिरावट आई. साथ ही निफ्टी आईटी भी दबाव में कारोबार कर रहा है, जहां इंफोसिस, एचसीएल टेक, विप्रो और कोफोर्ज जैसे प्रमुख शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.