30 september 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 30 सिंतबर को अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी/ नवमी तिथि और मंगलवार का दिन है. इस दिन मूल नक्षत्र और पूर्वाषाढ़ा योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
30 september 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है. आज आप स्वस्थ और ऊर्जावान महसूस करेंगे. कोई पुराना मित्र आज आपसे मुलाकात कर सकता है. परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. बड़े निवेश में भागीदार बनने का अवसर मिल सकता है, जिससे भविष्य में लाभ होगा. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे.
वृषभ राशि
आज का दिन आपकी इच्छा के अनुरूप रहेगा. आज आपका मन भी प्रसन्न रहेगा. पहले के सोचे हुए कार्य पूरे होंगे. किसी सहकर्मी से आर्थिक मदद मिल सकती है. लंबे समय से चल रहे मतभेद दूर होंगे. काम पूरे होने में अधिक देर नहीं लगेगी. वाद-विवाद से बचें.
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए कुछ मिलाजुला हो सकता है. आज आपको कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है. आज आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान देना होगा. खान-पान की आदतों में सुधार करें. कुछ बातों को नजरअंदाज करना बेहतर होगा, अन्यथा विवाद हो सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखना आज बहुत आवश्यक है.
कर्क राशि
आज के दिन आपको बहुत ही सावधान रहने की आवश्यकता है. आज किसी करीबी के साथ अप्रत्याशित घटना घट सकती है, जिससे मन अशांत रहेगा. नकारात्मक विचार आ सकते हैं, इसलिए व्यवहार में संयम रखें. व्यापार में आर्थिक सुधार होगा. किसी यात्रा पर जाने के योग भी बन रहे हैं.
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. व्यापार में निवेश करते समय सावधानी बरतें. आज नौकरीपेशा लोगों के लिए स्थिति सामान्य रहेगी. इसके अलावा, परिवार में शुभ आयोजनों के योग हैं. जीवनसाथी और बच्चों के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं. लंबे समय से अटके हुए काम पूरे होंगे.
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए पहले से बेहतर रहेगा. आपका कोई पुराना अटका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. आपके अटके हुए कार्य भी आज पूरे हो सकते है. वाहन खरीदने के योग हैं. परिवार के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. आज लंबे समय से चल रही स्वास्थ्य समस्या में सुधार होगा. आज आपको काम की अधिकता के कारण थोड़ी चिंता रह सकती है. किसी खास व्यक्ति की याद सताएगी. परिवार में संपत्ति संबंधी विवाद की संभावना है.
वृश्चिक राशि
आज आपको कारोबार में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. आपके पुराने कर्ज के कारण आर्थिक दबाव रहेगा. वाद-विवाद से बचें और वाणी पर संयम रखें. संपत्ति संबंधी कार्य सावधानी से करें. किसी पर अधिक भरोसा करना हानिकारक हो सकता है.
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टि से लाभकारी रहेगा. आपका कहीं रुका हुआ पैसा आपको वापस मिल सकता है. व्यापार में लाभ होगा और नई साझेदारी के योग हैं. संपत्ति संबंधी कार्यों से फायदा होगा. परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन संभव है.
मकर राशि
आज आपका दिन काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. कारोबार में स्थिति सामान्य रहेगी. किसी से आर्थिक मदद लेनी पड़ सकती है. स्वास्थ्य संबंधी समस्या भी रह सकती है. जीवनसाथी से मतभेद संभव हैं. परिवार में आपसी कलह की संभावना है.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए सुखद रहने वाला है. आवश्यक कार्य पूरे होंगे. प्रशासनिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी. आपके व्यवहार से विरोधी भी प्रशंसा करेंगे. आज आपके पुराने कार्य भी पूर्ण होंगे. आज आपको व्यापार में लाभ होगा.
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता से भरा रहने वाला है. हालांकि इस दौरान आपको कोई खास अवसर प्राप्त होगा. आज आपका मन प्रसन्न रहेगा. स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव रह सकता है. किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी. वाहन खरीदने के योग भी हैं.
इसे भी पढें:- नवरात्र के आठवें दिन काशी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, महागौरी और अन्नपूर्णा माता की पूजा कर लिया आर्शीवाद
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)