22 December 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 22 दिसंबर को पौष मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि (लगभग 10:50 AM तक) रहेगी, इसके बाद तृतीया तिथि शुरू होगी और सोमवार का दिन है. इस दिन उत्तराषाढ़ा नक्षत्र और ध्रुव योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
22 December2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि (Aries)
आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा. लंबे समय से चली आ रही स्वास्थ्य समस्या में राहत मिलेगी. परिवार का सहयोग मिलेगा और व्यापार में लाभ के योग बनेंगे. आय के नए स्रोत मिल सकते हैं और साझेदारी में नया काम शुरू करने की संभावना है.
वृषभ राशि (Taurus)
आज के दिन आपको स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रह सकती है. बेवजह के विवाद मानसिक तनाव बढ़ाएंगे. परिवार से जुड़ा कोई दुखद समाचार मिल सकता है. नया कार्य शुरू करते समय साथियों से सतर्क रहें, वरना नुकसान हो सकता है.
मिथुन राशि (Gemini)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा. स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव रहेगा और किसी करीबी के व्यवहार से मन अशांत हो सकता है. व्यापार में बड़ा बदलाव न करें, नुकसान की आशंका है. वाहन और वाणी दोनों पर संयम जरूरी है.
कर्क राशि (Cancer)
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. धार्मिक यात्रा का योग है और किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात भविष्य में लाभ देगी. व्यापार में नई शुरुआत और साझेदारी से फायदा होगा. परिवार में सहयोग और मान-सम्मान बढ़ेगा.
सिंह राशि (Leo)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को सफलता मिल सकती है. व्यापार में नया ऑफर मिलेगा और मित्रों से आर्थिक लाभ होगा. परिवार का पूरा सहयोग प्राप्त होगा.
कन्या राशि (Virgo)
आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है और कानूनी मामलों में हानि की आशंका है. व्यापार में जोखिम लेने से बचें. पारिवारिक विवाद से दूर रहें और वाणी पर नियंत्रण रखें.
तुला राशि (Libra)
आज का दिन आपके लिए तनावपूर्ण रहेगा. काम का दबाव और मानसिक थकान परेशान कर सकती है. किसी करीबी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. नया काम शुरू न करें. पारिवारिक रिश्तों में टकराव संभव है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा. सोचे हुए काम पूरे होंगे और व्यापार में लाभ मिलेगा. नए दायित्व मिल सकते हैं. परिवार में मांगलिक कार्य और मान-सम्मान बढ़ने के योग हैं.
धनु राशि (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए लाभकारी रहेगा. नया कार्य शुरू करने में सफलता मिलेगी. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. परिवार में मान-सम्मान बढ़ेगा और बड़े फैसले आपके पक्ष में रहेंगे. वाहन खरीदने का योग है.
मकर राशि (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है, जिससे आर्थिक दबाव बढ़ेगा. परिवार में अप्रिय स्थिति बन सकती है. व्यापार में जोखिम लेने से बचें और किसी को उधार न दें. दांपत्य जीवन में तनाव संभव है.
कुंभ राशि (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा. कोर्ट-कचहरी या विवादों में फंसने की आशंका है. व्यापार में नुकसान हो सकता है, निवेश से बचें. स्वास्थ्य और पारिवारिक संबंधों पर ध्यान देना जरूरी है.
मीन राशि (Pisces)
आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा. व्यापार में बड़ी डील या समझौता मिल सकता है. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. परिवार में मांगलिक कार्य और यात्रा के योग हैं. नई साझेदारी फायदेमंद रहेगी.
इसे भी पढें:-सतसंग से आत्मा का होता है कल्याण: पंकज जी महाराज
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)