15 october 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 15 अक्टूबर को कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि और बुधवार का दिन है. इस दिन पुष्य नक्षत्र और साध्य योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
15 october 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए बुधवार का दिन शुभ और लाभकारी रहेगा. लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. समय आपके पक्ष में रहेगा. धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. आज के दिन आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. जिससे नए काम के लिए अवसरों में वृद्धि होगी. जो लोग नया काम करने के इच्छुक हैं उनको आज के दिन कोई अच्छी सफलता मिल सकती है. आप लोगों की मदद करने में आज आगे आएंगे. वहीं जो लोग व्यापार से संबंध रखते हैं उनकी यात्राएं हो सकती हैं. सेहत के मामलों में आज के दिन आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा सतर्कता बरतनी होगी. नहीं तो किसी काम का नुकसान हो सकता है जिससे यह आगे के लिए बढ़ सकता है. आज के दिन कामकाज के संबंध में ज्यादा भागदौड़ बनी रहेगी. इसके अलावा आज के दिन कुछ काम बनने से आपको दिन में खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. नौकरी करने वाले लोगों को आज बेहतर और अच्छे पैकेज का प्रस्ताव आ सकता है. जो लोग नया मकान या फिर नए वाहन की खरीदारी करना चाह रहे हैं उनके लिए अवसरों में वृद्धि होगी. प्रेम संबंधों में साथी की तरफ आपको भरपूर भावनात्मक सहयोग मिलेगा और रिश्तों में मजबूती आएगी.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला होगा. आज के दिन जो लोग कारोबार में हैं उनको कोई अच्छी डील मिल सकती है या फिर नया काम शुरू कर सकते हैं. लेकिन कोई भी काम आज के दिन करते समय अपने आंख और कान दोनों को ही खुले रखें. जो लोग नौकरीपेशा हैं उनको आज के दिन काम का बोझ ज्यादा रहेगा. मेहनत ज्यादा करनी होगी. आज आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है. ऐसे में बेफिजूल के कामों में धन लगाने से बचना होगा. कुछ काम आपके लिए चिंता का कारण बन सकती है. लव लाइफ के लिए आज प्रेमी संग बेहतर तालमेल बनाए रखना होगा.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों को आज के दिन अच्छी खबरें सुनने को मिल सकती है. आज आपकी कुछ परेशानियों का अंत होगा जिससे आपको काफी खुशी मिलेगी. परिवार में प्रेम और संवाद बना रहेगा और कहीं किसी छोटी दूरी की यात्रा आपको करनी पड़ सकती है. जो लोग बेरोजगार हैं और पिछले कई दिनों से नौकरी की तलाश में हैं उनको कुछ नए तरह के अवसरों मे वृद्धि हो सकती है. आज के दिन आपके सभी तरह के अधूर और अटके काम पूरे होने की पूरी संभावना है. प्रेम जीवन बेहतर रहेगा और साथी संग शाम को समय कहीं डिनर पर जा सकते हैं. लेकिन सेहत के मामले में आज का दिन उतना अच्छा नहीं रहेगा. संभलकर रहने की जरूरत है.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों को आज के दिन अच्छी सफलता मिलेगी. आपकी योजनाएं सफल होंगी और धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ेंगी. आपको आज जरूरत की हर एक चीज बहुत ही आसानी से उपलब्ध होगी क्योंकि आज के दिन आपका भाग्य आपके साथ रहेगा. समाज में आपको मान-सम्मान मिलेगा और आपके रुतबें में बढ़ोतरी होगी. परिवार के सदस्यों की तरफ से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में आपको को बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. लेकिन आज के दिन आपको किसी के साथ वाद-विवाद से बचना होगा.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए दिन भागदौड़ और कुछ छोटी-मोटी परेशानियों से भरा हुआ होगा. आज के दिन आपको जरूरी चीजों में उतनी सफलता नहीं मिलेगी जितनी आपने सोच रखी होगी. लेकिन आज के दिन आपको कहीं से धन अर्जित करने कुछ मौके मिल सकते हैं क्योंकि किसी योजना में आपको भरपूर लाभ मिलता हुआ दिखाई दे रहा था. आज के दिन आपको घर-परिवार की तरप कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. लेकिन वहीं आज आपके वैवाहिक जीवन में कुछ उथल-पुथल देखने को मिल सकती है. ऐसे में मामलों को ठंडे दिमाग से हल करने की कोशिश आपको करना होगा और साथी की भावनाओं का ख्याल रखें.
तुला राशि
तुला राशि वालों को आज के दिन कार्यक्षेत्र में कोई नया मुकाम मिलने का दिन है. कार्यो में आने वाली बाधाएं दूर होंगी. आपके अंदर आज भरपूर ऊर्जा और उत्साह बरकरार रहेगा. आज आपके विरोधी भी आपकी बुद्धिमत्ता और काम करने के तरीके की प्रशंसा करेंगे. मन प्रसन्न रहेगा और लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में कुछ इजाफा देखने को मिल सकता है. लेकिन वहीं दूसरी तरफ आज आपको अपने आस-पड़ोस के लोगों से बेहतर तालमेल बनाकर चलना होगा. सेहत के मामले में आज कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है. मौसम के चलते बुखार से परेशान हो सकते हैं.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों को आज कुछ नए तरह के काम करने का अवसर मिलेगा या फिर कुछ नई योजनाओं में भाग ले सकते हैं. इसके आलावा जिन लोगों का कोई पुरान मुद्दा चल रहा है आज उनको उससे मुक्ति मिलेगी. नौकरीपेशा जातकों को किसी तरह का ऐसा मौका मिलेगा जिससे आपको अतिरिक्त खुशी मिलेगी. धर्म-कर्म में आपकी रुचि रहेगी और घर पर किसी तरह का धार्मिक आयोजन किया जा सकता है. वहीं दूसरी तरफ जो लोग किसी से धन के लेन-देन से जुड़े हुए हैं आज उनको थोड़ा संभलकर रहना होगा नहीं तो आपके साथ धोखा मिल सकता है. ऐसे में आपको मन में किसी भी तरह का निराशा का भाव आने से बचना होगा.
धनु राशि
धनु राशि वालों को आज अचानक से धन लाभ मिलने की प्रबल संभावना है. जिससे आपको काफी खुशी मिलेगी और मन प्रसन्न रहेगा. कुछ पुराने काम पूरे होने से आपकी आर्थिक तरक्की में आने वाली बाधाएं दूर होंगी. जिन लोगों कोई धन कहीं से किसी कारण रुका हुआ है उनको यह प्राप्त हो सकता है. आपको संतान के भविष्य की तरफ से होने वाली चिंताएं भी दूर होंगी. लेकिन जो लोग कोई व्यापार आदि करते हैं आज उनको कुछ नुकसान हो सकता है. किसी योजना के बंद होने से उनमें लगा धन फंस सकता है. लव लाइफ के लिए आज प्रेम और तालमेल बना रहेगा और दिन रोमांटिक रहेगा.
मकर राशि
मकर राशि वालों को आज जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी. जो लोग प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री से जुड़े हुए हैं उनको किसी तरह की कोई अच्छी डील हासिल हो सकती है. इसके अलावा अगर कोई प्रॉपर्टी से संबंधी वाद-विवाग न्यायालय में हैं उनको वहां से भी फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. आय के नए-नए स्त्रोतों में इजाफा देखने को मिलेगा. धन प्राप्त के प्रबल संयोग है. नौकरीपेशा लोगों को आज कार्यक्षेत्र में ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. लेकिन कुल मिलाकर आज का दिन अगर छोटी मोटी परेशानियों को नजरअंदाज कर दें तो दिन भौतिक सुख-साधनों से भरा हुआ होगा.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों को आज धन लाभ के प्रबल योग बन रहे हैं. किसी पुरानी योजना के निस्तारण में आपको कुछ अतिरिक्त धन की प्राप्ति हो सकती है. जो लोग कहीं विदेश से कोई काम के सिलसिले से जुड़े हुए हैं वहां से शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. संतान की तरफ से भी कुछ अच्छी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. लेकिन आज के दिन आपके खर्चों में बेतहाशा वृद्धि हो सकती है. निवेश के लिहाज से दिन आज बहुत अच्छा रहेगा. आपको आज किसी पुराने मित्रों से मेल-मुलाकात का सिलसिला बन सकता है. लेकिन कुछ मामलों में आज आपको अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी नहीं तो कोई दुर्घटना घट सकती है.
मीन राशि
मीन राशि वालों को आज अपने विरोधियों से सावधान रहना होगा नहीं तो वह आपको कुछ नुकसान और चोट पहुंचा सकते हैं. किसी अजनबी की बातों में आने से आपको बचना होगा. निवेश संबंधी मामलों में आज के दिन बहुत ही संभलकर रहना होगा. लेकिन वहीं जो लोग नौकरीपेशा हैं आज उनको कुछ खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. कुछ पुरानी समस्याओं का आज के दिन समाधान निकलेगा. आज के दिन आप किसी को धन उधार न दें. नहीं तो इसके वापस मिलने की संभावना बहुत ही कम हैं. प्रेम संबंधओं के मामले में पहले से रिश्ता मजबूत होगा.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)
इसे भी पढ़ें:-तुलसी के अनगिनत फायदे, इन बीमारियों का है पक्का घरेलू इलाज