महाराष्‍ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम बनेंगी सुनेत्रा पवार,  राजभवन में तैयारियां शुरू

Maharashtra: सुनेत्रा पवार महाराष्‍ट्र की पहली महिला उपमुख्‍यमंत्री बनने जा रही हैं, ये अब लगभग साफ हो गया है. सुनेत्रा पवार मुंबई पहुंच गई हैं. वह अपने बेटे पार्थ के साथ तड़के दक्षिण मुंबई स्थित अजित पवार के आधिकारिक आवास देवगिरि पहुंचीं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शनिवार को दोपहर 2 बजे विधायक दल की बैठक आयोजित करेगी, जिसमें दिवंगत अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नया नेता चुना जाएगा. सुनेत्रा बाद में शाम को लोक भवन में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं.

राजभवन में तैयारियां शुरू

NCP सूत्रों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह शनिवार शाम 5 बजे होने की संभावना है. उन्होंने यह भी कहा कि वह पार्टी चीफ का पद भी संभालेंगी. राजभवन में तैयारियां शुरू हो गई हैं. बुधवार 28 जनवरी को बारामती में प्लेन क्रैश में उप मुख्यमंत्री अजित पवार की मौत के बाद, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के एक गुट ने मांग की थी कि सुनेत्रा पवार को देवेंद्र फडणवीस की सरकार में डिप्टी चीफ मिनिस्टर का पद दिया जाए.

सुनेत्रा पवार पार्टी के नेता

सूत्रों के मुताबिक, पार्टी नेताओं को बताया गया कि सुनेत्रा पवार इस फैसले पर सहमत हो गईं. एक सूत्र ने बताया, “NCP का पार्लियामेंट्री बोर्ड शनिवार को मुंबई में मिलेगा, जहां सुनेत्रा पवार को पार्टी के विधायक दल का नेता चुना जाएगा.”

रूलिंग अलायंस ‘महायुति’ को लीड

चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में रिपोर्टर्स से कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP), जो रूलिंग अलायंस ‘महायुति’ को लीड करती है, दिवंगत अजित पवार के परिवार और पार्टी के किसी भी फैसले का सपोर्ट करेगी.

अजित दादा के परिवार और NCP

फडणवीस ने कहा, “NCP डिप्टी चीफ मिनिस्टर के पद के बारे में जो भी फैसला लेगी, सरकार और BJP उस फैसले का सपोर्ट करेंगे.” “हम करेंगे. मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि हम अजित दादा के परिवार और NCP के साथ हैं.”

2024 के लोकसभा चुनाव

सुनेत्रा पवार 2024 के लोकसभा चुनाव तक लाइमलाइट से दूर रहीं. उस साल हुए आम चुनावों में, उन्होंने अपने पति की पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर बारामती लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि, प्रतिष्ठा की लड़ाई में, वह अपनी ननद और NCP (शरद चंद्र पवार) की उम्मीदवार सुप्रिया सुले से हार गईं. इसके बाद, वे राज्यसभा के लिए चुनी गईं.

इसे भी पढ़ें:-दिल्ली पुलिस और MCD की बड़ी कार्रवाई, लेडी ड्रग माफिया अलका का अवैध निर्माण ध्वस्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *