Lecturer recruitment: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा 2025 के अंतर्गत राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवक्ता की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. इस भर्ती के तहत कुल 513 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 2 जनवरी 2026 तय की गई है.
उम्मीदवार की योग्यताएं
इंजीनियरिंग और तकनीकी विषयों के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित शाखा में प्रथम श्रेणी की बीई, बी.टेक या बीएस डिग्री होना जरूरी है. वहीं, ऐसे उम्मीदवार जो इंजीनियरिंग से नहीं हैं, उनके पास संबंधित विषय में प्रथम श्रेणी की स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री होना अनिवार्य है. गैर-इंजीनियरिंग विषयों के लिए आयोग ने मास्टर डिग्री की शर्त रखी है.
फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, इंग्लिश और अन्य गैर-इंजीनियरिंग विषयों के लिए अभ्यर्थी के पास प्रथम श्रेणी की मास्टर डिग्री होनी चाहिए. आर्किटेक्चर विषय के लिए बी.आर्क या संबंधित क्षेत्र में चार साल की प्रथम श्रेणी की डिग्री मान्य होगी. साफ है कि आयोग ने इस बार योग्यता को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरती है और केवल योग्य उम्मीदवारों को ही मौका मिलेगा.
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है. दिव्यांग उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को भी सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में राहत मिलेगी.
ऐसे होगा चयन
चयन की प्रक्रिया बहु-स्तरीय होगी. सबसे पहले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी, जिसमें दो पेपर शामिल रहेंगे पहला सामान्य हिंदी और सामान्य अध्ययन का और दूसरा विषय-विशिष्ट पेपर का. कुल 250 प्रश्नों के लिए 750 अंक निर्धारित किए गए हैं और परीक्षा में गलत उत्तर देने पर नकारात्मक अंकन भी लागू होगा. परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा, जहां उनके विषय ज्ञान, आत्मविश्वास और संचार कौशल की जांच की जाएगी. इंटरव्यू के बाद दस्तावेज सत्यापन अंतिम चरण होगा. सभी दस्तावेज सही पाए जाने पर ही नियुक्ति दी जाएगी.
सैलरी कितनी मिलेगी?
सैलरी की बात करें तो प्रारंभिक वेतन 56,100 रुपये से 57,700 रुपये तक होगा. इसके अलावा महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता और अन्य सरकारी सुविधा भी शामिल होंगी.
आवेदन शुल्क
अनारक्षित/ईईएस/ओबीसी उम्मीदवारों को 225 रुपये, एससी/एसटी अभ्यर्थियों को 105 रुपये, पीडब्ल्यूबीडी को 25 रुपये और एक्स सर्विसमैन को 105 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
फॉर्म कैसे भरें?
- आवेदन शुरू करने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
- यहां Notifications/Advertisement सेक्शन में आपको Technical Education Department UP,- Examination के लिंक पर जाना होगा.
- इसके सामने Apply Online के लिंक पर क्लिक करें.
- लेक्चरर मैकेनिकल इंजीनयिरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, पेंट टेक्नोलॉजी, लेक्चरर फुटवेयर, लेदर टेक्नोलॉजी आदि आपको जिस भी पोस्ट पर अप्लाई करना है, उसे सामने Authenticate With OTR के लिंक पर क्लिक करें.
- अब Authenticate with OTR Server के लिंक पर क्लिक करके अपना ओटीआर नंबर भर दें. लॉगइन करने बाद फॉर्म भरना शुरू करें.
- अब अपनी सभी जानकारिंयां एक-एक करके भर दें.
- फोटो, हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें और फीस सब्मिट कर दें.
- अंत में फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें.
इसे भी पढ़ें:-पुलिस मुठभेड़ मे शराब तस्कर को लगी गोली, दूसरे ने किया सरेंडर