GD Recruitment: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल की नई भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. 25 हजार से अधिक पदों पर जीडी कॉन्स्टेबल की बंपर वैकेंसी निकल गई हैं. एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन 2026 जारी हो गया है. 1 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी शुरू हो गया है. अभ्यर्थी स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर 31 दिसंबर 2025 तक इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
इन सुरक्षा बलों में होगी भर्ती
चुने गए उम्मीदवारों को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF), सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF), सशस्त्र सीमा बल (SSB), इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP), असम राइफल्स (AR) और सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स (SSF) में तैनात किया जाएगा.
10वीं पास युवा भी कर सकते हैं आवेदन
SSC GD Constable के लिए शैक्षणिक योग्यता काफी सरल रखी गई है. उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 पास होना अनिवार्य है और जिनके पास एनसीसी सर्टिफिकेट हैं, उन्हें 5% तक अतिरिक्त अंक मिलेगा.
उम्र सीमा
1 जनवरी 2026 को उम्मीदवार की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सरकारी नियमों के तहत SC, ST, OBC और Ex-Servicemen को अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी.
सिलेक्शन प्रोसेस
- कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) — GK, रीजनिंग, गणित, अंग्रेजी/हिंदी
- PST (फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट)
- PET (फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट)
- मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन
आवेदन शुल्क कितना है?
आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है. हालांकि महिलाओं, SC/ST उम्मीदवारों और पूर्व सैनिकों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद उम्मीदावार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद उम्मीदवार अपने आपको पहले रजिस्टर करें.
- इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें.
- आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें.
- फॉर्म सबमिशन के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें.
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें.
इसे भी पढ़ें:-योगी कैबिनेट की बैठक खत्म, 20 प्रस्तावों पर लगी मुहर