Pnb Recruitment: पंजाब नेशनल बैंक में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. पीएनबी ने लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके आवेदन की प्रक्रिया जारी है.. कुल 750 रिक्तियों के लिए जारी इस भर्ती में इतनी बड़ी संख्या में आवेदन आ रहे हैं कि यह साफ दिखाई देता है कि युवा सुरक्षित और स्थिर सरकारी करियर की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 23 नवंबर के बाद एप्लिकेशन विंडो बंद हो जाएगी.
आवेदन की योग्यता
लोकल बैंक ऑफिसर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है. इसके साथ ही बैंकिंग अनुभव भी अनिवार्य रखा गया है. उम्मीदवार को किसी बैंक के क्लेरिकल या ऑफिसर पद पर कम से कम एक साल का अनुभव होना चाहिए, तभी वह इस पद के लिए आवेदन कर सकेगा.
ऐसे होगा चयन
भर्ती की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न होगी. सबसे पहले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा होगी, इसके बाद लोकल भाषा का टेस्ट लिया जाएगा. दोनों चरण पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इन तीनों चरणों में प्रदर्शन के आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
सैलरी कितनी होगी?
सैलरी की बात करें तो PNB के लोकल बैंक ऑफिसर पद के लिए बेसिक पे 48,480 रुपये से 85,920 रुपये प्रति माह के बीच होगा. इसके अलावा डियर्स अलाउंस, मेडिकल और अन्य भत्ते भी मिलेंगे.
आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट pnb.bank.in पर जाएं.
यहां Recruitment सेक्शन में जाएं. आपको संबंधित भर्ती में Apply Online का लिंक नजर आएगा.
इसपर क्लिक करते ही आप आईबीपीएस वेबसाइट पर रि-डायरेक्ट हो जाएंगे.
यहां अपना नाम, पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी जानकारी भरकर बेसिक इनफॉर्मेशन पूरी करें.
अब रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए लॉगइन करें और फोटो, हस्ताक्षर अपलोड करें.
अब शैक्षिक योग्यता, 10वीं 12वीं, ग्रेजुएशन जैसी सभी जानकारी भरकर डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.
एप्लिकेशन फीस सब्मिट करें और फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर सब्मिट कर दें.
इसे भी पढ़ें:-सीएम योगी पहुंचे संगम नगरी, मां गंगा की पूजा कर बड़े हनुमान के चरणों में झुकाया शीश