नीतीश कुमार ने CM पद से दिया इस्तीफा, राज्यपाल को सौंपा विधायकों का समर्थन पत्र, कल लेंगे शपथ

Bihar: बिहार में नीतीश कुमार ने एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल से मुलाकात कर सीएम पद से इस्तीफा सौंपने के साथ ही नई सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. वे कल गांधी मैदान में सीएम पद की शपथ लेंगे. इससे पहले नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुन लिया गया. विधान भवन में एनडीए के सभी 202 विधायकों की बैठक हुई. बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका सभी विधायकों ने समर्थन किया.  

सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम बने रहेंगे

एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव बीजेपी के नेता सम्राट चौधरी ने रखा. नई सरकार में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम बने रहेंगे. बीजेपी विधायक दल ने सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनाए रखने का फैसला किया है. सम्राट चौधरी को बीजेपी विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उप नेता चुना गया. सूत्रों के मुताबिक, स्पीकर का पद बीजेपी को मिलेगा.

10वीं बार बिहार के CM बनेंगे नीतीश कुमार

इससे पहले नीतीश कुमार JDU विधायक दल के नेता चुने गए. बुधवार (19 नवंबर) को मुख्यमंत्री आवास में जेडीयू विधायक दल की बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को नेता चुन लिया गया. नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. पटना के गांधी मैदान में गुरुवार (20 नवंबर) को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. नीतीश कुमार ने मंगलवार (18 नवंबर) को खुद ही गांधी मैदान पहुंचकर शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां का जायजा लिया था.

सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने जताया आभार

बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक में सम्राट चौधरी को सर्वसम्मति से नेता और विजय कुमार सिन्हा को उप नेता चुन लिया गया. इस पर सम्राट चौधरी ने पार्टी और बिहार के मतदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि बिहार के विकास का दायित्व बड़ा है और वह प्रधानमंत्री के सपने को बिहार में पूरा करेंगे. उन्होंने लगातार दूसरी बार पार्टी का नेतृत्व करने का मौका देने के लिए विधायकों का भी आभार जताया और केंद्रीय नेतृत्व के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करने का आश्वासन दिया.

NDA को कुल 202 सीटों पर मिली जीत

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 202 सीटें जीतने में सफलता हासिल की है. बीजेपी 89 सीटें जीतकर राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) के खाते में 85 सीटें गई और पार्टी संख्या के हिसाब से दूसरे नंबर पर रही. 

इसके साथ ही चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (आर) ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को 5 और आरएलएम को 4 सीटों पर जीत हासिल हुई है. दूसरी तरफ महागठबंधन को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा और 35 सीटों पर ही सिमट गया.

इसे भी पढ़ें:-रोज करें ये 5 असरदार एक्सरसाइज, कोर मसल्स होगी स्ट्रांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *