दिमाग को हिला देने वाली सबसे डरावनी फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

Horror Movie: जब भी खौफनाक हॉरर फिल्मों की बात होती है, तो सबसे पहले सबके दिमाग में हॉलीवुड फिल्म ‘द कंज्यूरिंग’ का ख्याल आता है. वहीं इस साल की शुरुआत में इस फिल्म का नौवां और लास्ट पार्ट ‘द कंज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ था, जिससे अच्छे-अच्छों के रोंगटे खड़े कर दिए थे. देखते ही देखते इसने 4389 करोड़ का कलेक्शन कर लिया. सिनेमाघरों में दर्शकों को डर का एक अनोखा एहसास दिलाने के बाद, ‘द कॉन्ज्यूरिंग 4: लास्ट राइट्स’ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अपनी जगह बना रही है.

‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ की कहानी

फिल्म की कहानी हमें पैरानॉर्मल एक्सपर्ट्स वॉरेन दंपति के उस दौर में ले जाती है, जहां से डर और दहशत का सिलसिला शुरू हुआ था. गर्भवती लॉरेन (वेरा फार्मिगा) और एड (पैट्रिक विल्सन) एक शैतानी आईने से तो बच जाते हैं, लेकिन उसकी काली छाया उनकी अजन्मी बेटी पर पड़ती है. जूडी (मिया टॉमलिंसन) जन्म के समय मौत को छूकर लौटती है और बड़ी होते-होते भयावह सपनों और अलौकिक अहसासों से घिर जाती है.उधर, वही शैतानी आईना एक परिवार तक पहुंचता है और उनके जीवन को डरावनी घटनाओं से तहस-नहस कर देता है. जब हालात बेकाबू हो जाते हैं, वॉरेन दंपति आगे आते हैं, लेकिन इस बार उनका सामना ऐसी ताकतों से है जो दोनों परिवारों को मिटा देना चाहती हैं.

‘द कॉन्च्यूरिंग’ हॉरर फ्रेंचाइजी का सफर

द कॉन्ज्यूरिंग फ्रेंचाइजी को 12 साल हो चुके हैं. इस फिल्म की पहली किस्त 2 अगस्त 2013 को रिलीज हुई थी. अब फिल्म की सीरीज के 12 साल पूरे होने की खुशी में एचबीओ मैक्स ने 22 नवंबर को एक खास मैराथन लेकर आ रहा है, जिसमें पूरे कॉन्ज्यूरिंग यूनिवर्स की फिल्में दिखाई जाएंगी. यानी कॉन्ज्यूरिंग से लेकर एनाबेले, द नन तक सभी इस मैराथन का हिस्सा होंगी और एक-एक कर एचबीओ मैक्स पर दिखाई जाएंगी. इस मैराथन की शुरुआत सुबह 7.35 पर होगी और रात 8 बजे ‘द कॉन्ज्यूरिंगः लास्ट राइट्स’ के साथ खत्म होगा.

बॉक्स ऑफिस पर कितना किया कलेक्शन?

‘द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ ने दुनिया भर में $473 मिलियन (4389 करोड़ रुपये) से ज्यादा की कमाई की. भारत में इस फिल्म का कलेक्शन 79.06 करोड़ रु रहा, जो कि हॉरर फिल्मों के लिए शानदार माना जाता है. तो अगर आप हॉरर मूवीज के शौकीन हैं, तो ये फिल्म बिल्कुल मिस मत कीजिए.

इसे भी पढ़ें:-दिल्ली के चार कोर्ट और दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *