Up: उत्तर प्रदेश में पुलिस की ओर से अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में रविवार को देर रात राज्य के बुलंदशहर और प्रतापगढ़ जिले में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर की खबर सामने आई है. पुलिस ने इस कार्रवाई में कई कुख्यात अपराधियों को धर दबोचा है.
बुलंदशहर में मुठभेड़
बुलंदशहर के खुर्जा नगर क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के कसेरु कट पर वाहन चेकिंग के दौरान हुई. मुखबिर की सूचना पर पुलिस बदमाशों की तलाश में कांबिंग कर रही थी. इसी दौरान कसेरु कट के समीप पुलिस का बदमाशों से आमना-सामना हुआ और दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई. जवाबी फायरिंग में दो अपराधी घायल हो गए. घायल बदमाशों को खुर्जा के सूरजमल जटिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस ने घायल बदमाशों के पास से 12,000 रुपये नकद, दो तमंचे (315 बोर), दो खोखा कारतूस, चार जिंदा कारतूस और दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं.
प्रतापगढ़ में भी एनकाउंटर
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. एएसपी शैलेन्द्र लाल कहते हैं, “कोडोर थाना अंतर्गत नहर के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई… दो अपराधी, आदित्य और दीपक, दोनों लखनपुर, उत्तराखंड के निवासी हैं. इन अपराधियों पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं और ट्रेन और बस से यात्रा करने वाले निर्दोष यात्रियों को अपना शिकार बना रहे थे… उनके पास से एक पिस्तौल और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई, और उनके पास से पीड़ितों के आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए.” यह इन दिनों प्रतापगढ़ में सक्रिय हो गए थे. हालत सुधरने पर जेल भेजा जाएगा. इनके साथियों का भी पता लगाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:-नीतीश कुमार 20 नवंबर को 10वीं बार लेंगे सीएम पद की शपथ, आज दे सकते हैं इस्तीफा