UP News: सत्यबीर यादव अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान गोरखपुर cisf और अजित सिंह जौनपुर के बीच उत्तर प्रदेश केशरी कि फाइनल कुश्ती हुई जिसमें सत्यबीर यादव पहलवान गोरखपुर ने अजित जौनपुर को 2 मिनट में बाईफल चित कर उत्तर प्रदेश केशरी का खिताब जीता. ये कुश्ती दंगल लखनऊ के पारा के पास डिप्टी खेड़ा में स्वर्गीय प्रभु दयाल के स्मृति में हुआ है, जिसके मुख्य अतिथि लखनऊ पश्चिम विधायक अरमान खान और विशिष्ट अतिथि पुष्कर सिंह थे. कुश्ती दंगल प्रतियोगिता के आयोजक राष्ट्रीय पहलवान हरिप्रसाद यादव थे. इन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत किया और पुराने पहलवानो का साफा बांधकर स्वागत किया.