UP News: यूपी के बहराइच जिले में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. बहराइच में कतर्नियाघाट के ट्रांस गेरुआ क्षेत्र में देर शाम कौड़ियाला नदी में लोगों से भरी एक नाव डूब गई. नाव पर 22 लोग सवार थे. इनमें से 13 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया जबकि एक महिला की मौत हो गई. 8 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. मौके पर एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है.
ऐसे हुआ हादसा
भरथापुर गांव के कुछ ग्रामीण खैरटिया बाज़ार से रोज़मर्रा की खरीदारी करके लौट रहे थे. उनकी नाव जब कौड़ियाला नदी में थी तभी वह एक लकड़ी से टकराकर असंतुलित होकर पलट गई. नाव में कुल 22 ग्रामीण सवार थे. इनमें से 13 लोग तैरकर सुरक्षित नदी से बाहर निकलने में कामयाब रहे. एक महिला गंभीर रूप से घायल अवस्था में नदी के किनारे झाड़ियों में फंसी हुई मिली जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
5 बच्चों सहिता आठ लोग लापता
पुलिस प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि भरथापुर गांव के पास हुई घटना में अभी आठ लोग लापता है. जिसमें 38 वर्षीय नाविक मिहीलाल यादव भी शामिल है. 50 वर्षीय शिवनंदन मौर्य और 28 वर्षीय सुमन की भी तलाश की जा रही है. इसके अतिरिक्त 5 वर्षीय सोनी, 9 वर्षीय शिवम और मृतका के दो पोत्र भी लापता है. इसके अतिरिक्त पंचम की 5 वर्षीय पुत्री की भी तलाश की जा रही है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लोगों की तलाश में जुटी है.
CM योगी ने लिया घटना का संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच के भरथापुर गांव की नाव दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस, प्रशासन को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचने तथा तत्काल राहत कार्य को सुचारू रूप से सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें:-सिवान में सब-इंस्पेक्टर की हत्या , खेत में मिला खून से लथपथ शव