दिल्ली में छठ महापर्व के बाद चला स्वच्छता अभियान, वासुदेव घाट पर सीएम रेखा गुप्ता ने की शुरुआत

Delhi: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता छठ महापर्व के आयोजन के बाद यमुना के वासुदेव घाट पर स्वच्छता अभियान में शामिल हुई. सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार ने हर बड़े पर्व के बाद सफाई और स्वच्छता अभियान चलाया है, क्योंकि  दिल्ली सरकार राजधानी की स्वच्छता को लेकर संकल्पबद्ध है.  उन्होंने कहा कि हर उत्सव तभी पूर्ण होता है जब उसके उपरांत शहर स्वच्छ और सुंदर बना रहे. इसके साथ ही उन्होने कहा, “सफाई अभियान 12 महीने और 24 घंटे के लिए है. इसे सरकार और लोगों द्वारा भी किया जाना चाहिए.

पर्यावरण सबकी जिम्मेदारी

इस अवसर पर विकास मंत्री कपिल मिश्रा और संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने बताया कि छठ पूजा जैसे महापर्व के बाद घाटों को फिर से साफ और पर्यावरण के अनुकूल बनाना हम सबकी साझा जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने दिवाली, वाल्मीकि जयंती और अब छठ पूजा के बाद विशेष सफाई अभियान चलाए हैं ताकि दिल्ली के हर कोने में स्वच्छता बनी रहे.

स्थानीय लोगों ने भी लिया हिस्सा

उधर दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आईटीओ स्थित यमुना घाट पर पहुंचकर सफाई अभियान में हिस्सा लिया और स्वच्छता का संदेश दिया. दोनों नेताओं ने घाट पर पूजा के बाद बचे फूल, पूजन सामग्री व अन्य को इकट्ठा कर कूड़ेदान में डाला. उनके साथ कई कार्यकर्ता स्थानीय निवासी भी सफाई अभियान में शामिल हुए.

अधिकारियों-स्वयं सेवकों से सफाई की अपील

रेखा गुप्ता ने बताया कि छठ महापर्व दिल्ली के सैकड़ों कॉलोनियों, नहरों और यमुना घाटों पर बड़े पैमाने पर मनाया गया था. पूजा के बाद सभी स्थानों पर तुरंत सफाई कराई जा रही है ताकि कोई भी गंदगी या कचरा जमा न रह जाए. साथ ही उन्होंने अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और स्वयंसेवकों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई पर विशेष ध्यान दें और लोगों को भी इस मुहिम से जोड़ने की कोशिश करे.

स्वच्छता हर नागरिक की जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ सरकार की नहीं, हर नागरिक की जिम्मेदारी है. जब समाज और प्रशासन मिलकर काम करते हैं, तभी शहर में सच्चा बदलाव आता है.
दिल्ली सरकार पहले भी “स्वच्छ दिल्ली, सुंदर दिल्ली” के नारे के साथ कई अभियान चला चुकी है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का यह कदम राजधानी को स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त बनाने की दिशा में एक और सकारात्मक पहल माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:-यूपी में दिखने लगा चक्रवाती तूफान मोंथा का असर, कई जिलों में बारिश जारी, तापमान में 8.2 डिग्री की भी गिरावट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *