यूपी में दिखने लगा चक्रवाती तूफान मोंथा का असर, कई जिलों में बारिश जारी, तापमान में 8.2 डिग्री की भी गिरावट

UP News: चक्रवाती तूफान मोंथा मंगलवार की सुबह गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि यूपी में सबसे ज्यादा असर प्रदेश के दक्षिणी और बिहार से सटे पूर्वांचल के जिलों पर पड़ेगा और इन इलाकों में तेज हवा व गरज चमक के साथ अच्छी बारिश होगी. मौसम विभाग का कहना है कि 30 और 31 अक्टूबर को भी यहां भारी बारिश हो सकती है.

यूपी के इन जिलों मे बारिश रहेगा जारी

29 अक्टूबर को प्रदेश के पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है. जबकि पूर्वी कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं. मौसम विभाग की माने तो बुधवार को सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, संत रविदासनगर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी और चित्रकूट में बारिश हो रही है.

बेमौसम बारिश से धान के किसानों की मुश्किलें बढ़ीं

मौसम केअचानक करवट लेने और कई इलाकों में हुई बारिश और बूंदाबांदी से प्रदेश के किसानों की चिंता बढ़ गई है. धान की फसल या तो कटकर खेतों में पड़ी है या कटाई के इंतजार में खड़ी है. ऐसे में बारिश से फसल भीगने और खराब होने का खतरा है. किसानों को नुकसान की चिंता सताने लगी है.

दो दिन में 8.2 डिग्री लुढ़का दिन का पारा

राजधानी के मौसम में अचानक आए बदलाव से बीते दो दिनों में दिन के तापमान में 8.2 डिग्री की गिरावट आई है. लगातार दो दिनों से दिन में छाई बदली से दोपहर और शाम का फर्क मिट गया है. बादलों की सक्रियता और बूंदाबांदी से हवा में अच्छी खासी ठंडक घुलने से माैसम सुहाना हो गया है.अक्तूबर में दिसंबर जैसी ठंड का अहसास होने लगा है. मंगलवार की सुबह पार्को में टहलते दिखे कुछ बुजुर्ग ठंड से निपटने को गर्म कपड़े पहने नजर आए. इधर सोमवार की रात को भी रुक रुक कर बूंदाबांदी हुई जो मंगलवार को दिन में भी जारी रही और छठ के त्योहार पर पूरे दिन सूर्य के दर्शन नहीं हुए.

इसे भी पढ़ें:-दाऊद का करीबी दानिश चिकना गिरफ्तार, गोवा मे पकड़ा गया ड्रग्स माफिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *