कनाड़ा की सड़कों पर गैंगस्टर्स का ताडंव, रोहित गोदारा गैंग ने पंजाबी सिंगर पर हुए हमले की ली जिम्मेदारी

Teji Kahlon Case: कनाडा की सड़कों पर इन दिनों भारतीय गैंगस्टर्स का ताडंव मचा हुआ है. एक के बाद एक फायरिंग की खबरें आ रही हैं और अब कुख्यात रोहित गोदारा गैंग ने फिर गोली चलाकर एक बार फिर गैंगवार का सिलसिला तेज कर दिया है. गोदारा गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दावा किया है कि सिंगर तेजी कहलों पर उसने गोलीबारी करवाई है. गोदारा गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट में फायरिंग का कारण भी बताया है.

जान से मारने की दी धमकी

रोहित गोदारा गैंग ने ली हमले की जिम्मेदारी -सूत्रों के अनुसार महेन्द्र सरन नामक एक गैंगस्टर, जो रोहित गोदारा गैंग का सदस्य बताया जा रहा है, ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है- सिंगर तेजी कहलों पर जो हमला हुआ है, वो हमने करवाया है. उसे पेट में गोलियां लगी हैं. ये एक चेचावनी थी, अगर आगे भी उसने हमारे खिलाफ कुछ किया, तो इस बार जान से मार देंगे.

खुलेआम किसे दे दी धमकी

आगे लिखा है, ‘मैं आपको बता दूं कि इसके चकर में आकर किसी ने हमारे भाईयों की तरफ देखा या इसको किसी नें फाइनेंशियल सपोर्ट किया और हमे पता लग गया तो उसके घर परिवार तक को नहीं बख्शा जायेगा. उसका विनाश ही कर देंगे. ये चेतावनी सभी भाईयों और बिजनेसमैन, बिल्डर, हवाला व्यपारी और जो भी हो. किसी ने भी मदद की तो वो हमारा दुश्मन होगा.अभी तो शुरुआत हुई है. आगे-आगे देखो होता है क्या’!

कपिल शर्मा के कैफे पर भी हुआ था हमला

बता दें कि हाल ही में चर्चित कलाकार कपिल शर्मा के कैफे पर भी हमला हुआ था. 16 अक्तूबर को हुए इस अटैक के बाद एक बिजनेसमैन की कोठी को भी निशाना बनाया गया था. इन दोनों घटनाओं की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने ली थी.

इसे भी पढ़ें:-Govardhan Puja 2025: गोवर्धन पूजा पर करें ये काम, भगवान श्रीकृष्ण सदैव रहेंगे आप पर मेहरबान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *