Lucknow: लखनऊ में स्मृति दिवस के अवसर पर प्रदेश के शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए रिजर्व पुलिस लाइंस में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित हुए. इस अवसर पर उन्होंने ड्यूटी के दौरान अपने प्राण न्योछावर करने वाले पुलिसकर्मियों को नमन किया और कहा कि शहीद पुलिसकर्मी हमारे राष्ट्र के सच्चे नायक हैं, जिन्होंने कर्तव्यपरायणता और बलिदान का परिचय दिया.
पुलिसकर्मियों के 234 मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान
इस दौरान पुलिसकर्मियों के 234 मेधावी बच्चों को 51 लाख 10 हजार की छात्रवृत्ति प्रदान की गई. इस अवसर पर डीजीपी राजीव कृष्णा, मंत्री संजय निषाद, लखनऊ की मेयर सुषमा खरकवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
2 लाख 19 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती
उन्होंने कहा कि कुंभ में उत्तर प्रदेश पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने सकुशल कुंभ संपन्न कराया . उन्होंने कहा कि 2 लाख 19 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई. उत्तर प्रदेश में नई पीढ़ी की नई पुलिस की ट्रेनिंग दी जा रही है.
374 मृत पुलिस कर्मियों के जीवन बीमा का निपटारा
इस समारोह के दौरान दौरान 5 से अधिक चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए 519 प्रकरण में शासन और विभाग 11 करोड़ 85 लाख का भुगतान निर्गत किया गया. जीवन बीमा के अंतर्गत 374 मृत पुलिस कर्मियों के आश्रितों को 11 करोड़ 86 लाख दिया गया.
कर्तव्यों के प्रति समर्पित पुलिस कर्मियों को सम्मानित और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर 34 पुलिसकर्मियों को सम्मान, 11 पुलिस कर्मियों को वीरता पुलिस प्रदान किया गया. पुलिस महानिदेशक द्वारा राजपत्रित अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान दिया गया.
अपराध एवं माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने बताया कि 20 मार्च 2017 से 18 अक्टूबर 2025 तक 15,000 से अधिक पुलिस मुठभेड़ों में 257 कुख्यात अपराधी मारे गए और 10,000 से अधिक घायल हुए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की धरती पर माफिया राज को समाप्त कर कानून का राज स्थापित किया गया है.
इसे भी पढ़ें:-गोवर्धन पूजा पर ऐसे करें श्रीकृष्ण को प्रसन्न? जानें डेट और शुभ मुहूर्त