बाड़मेर में ट्रेलर और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर, चार दोस्तों की मौत

Rajasthan: राजस्थान के जैसलमेर में बस में लगी आग के बाद अब बालोतरा में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. सिणधरी थाना क्षेत्र के सड़ा गांव के पास मेगा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो की भीषण भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गई. हादसे में कार सवार 5 दोस्तों में से 4 की मौके पर ही जलने से मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

चार की मौके पर मौत, एक गंभीर

बताया जा रहा है कि चलते वाहन में आग लगने से यह हादसा हुआ है. मामला सिणधरी थाना इलाके में देर रात करीब 2:30 बजे हुआ. ट्रेलर से टक्कर लगते ही स्कॉर्पियो गाड़ी में भीषण आग लग गई. आग इतनी जबरदस्त थी कि किसी को भी निकलने का मौका नहीं मिला. हादसे में मोहनसिंह (35) पुत्र धूड़सिंह, शम्भूसिंह (20) पुत्र दीपसिंह, पांचाराम (22) पुत्र लुंबराम और प्रकाश (28) पुत्र सांपाराम की जलकर मौत हो गई. स्कॉर्पियो चालक दिलीप सिंह गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

चालक को चालक ने बचाया

आग लगने के कारण स्कार्पियों में सवार चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं ट्रेलर चालक ने जान जोखिम में डालते हुए स्कॉर्पियो के चालक को बाहर खींच कर निकाला और उसे बचाने में सफल रहा. घायल युवक को सिणधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया.

मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जिला कलेक्टर सुशील कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक रमेश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भुवनेश्वर सिंह चौहान, डिप्टी निरज शर्मा, उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी वाकाराम चौधरी सहित, परिवहन अधिकारी प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची. चारों युवक इस कदर जले हैं कि शव की पहचान करना मुश्किल है. डीएनए जांच के बाद ही पहचान हो पाएगी.

हादसे के बाद मेगा हाईवे लंबे समय तक रहा बंद

वहां मौजूद लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो के साथ ही ट्रेलर में भी हल्की आग लगी. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. हादसे के बाद मेगा हाईवे को बंद कर दिया गया था. घंटे भर बाद दोनों वाहनों को किनारे कर ट्रैफिक चालू कराया गया. शवों का पोस्टमार्टम आज बाड़मेर के जिला अस्पताल में होगा. इससे पहले शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें:-Bihar Election: सीएम योगी का बिहार दौरा आज, पटना और सहरसा में करेंगे शक्ति प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *