राजस्थान में चलती बस बनी आग का गोला, 15 यात्रियों की मौत, कई झुलसे

Rajasthan: राजस्‍थान के जैसलमेर में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां यात्रियों से भरी बस में अचानक भीषण आग लग गई. बस में करीब 57 लोग मौजद थे जिसमें से 15 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई. बाकी के सभी यात्री झुलस गए हैं जिन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है.

राहत और बचाव कार्य जारी

फिलहाल जिला प्रशासन जैसलमेर की ओर से इस दर्दनाक घटना पर दुख व्यक्त किया गया है. जिला प्रशासन ने कहा कि जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी बस में आज अचानक आग लग जाने की दुखद घटना सामने आई है. जिला प्रशासन घटना की जानकारी मिलते ही सक्रिय हो गया है तथा राहत एवं बचाव कार्य तत्परता से किए जा रहे हैं. प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और यात्रियों की सहायता में जुटी हुई हैं.

हेल्पलाइन नंबर जारी

जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और संबंधित अधिकारियों को तत्काल राहत एवं चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. घायलों का श्री जवाहिर चिकित्सालय में डॉक्टरों के द्वारा तत्परता से उपचार किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने कहा, जनता से अपील की जाती है कि इस घटना से संबंधित वे किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबरों 9414801400, 8003101400, 02992-252201 और 02992-255055 पर संपर्क करें. जिला प्रशासन स्थिति पर निरंतर नजर बनाए हुए है एवं आवश्यक सभी कदम उठाए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:-तुलसी के अनगिनत फायदे, इन बीमारियों का है पक्का घरेलू इलाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *